5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजधानी जयपुर में हैरिटेज और ग्रेटर का चला हथौड़ा, इन जगहों पर गिराए गए जर्जर मकान

राजधानी जयपुर में जर्जर मकानों को ढहाने को लेकर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की टीमें हरकत में दिखीं। लेकिन इस दौरान मजदूरों को संसाधनों की कमी से जूझते देखा गया।

जयपुर

Kamal Mishra

Aug 05, 2025

houses demolished
जयपुर में नगर निगम की कार्रवाई (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजधानी में जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। हैरिटेज नगर निगम ने सोमवार को परकोटे क्षेत्र में तीन स्थानों पर खतरनाक इमारतों को ढहाया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान मजदूरों को पत्थर और हथौड़े मारकर दीवारें गिराने की कोशिश करते देखा गया।

ग्रेटर निगम ने भी गिराए 5 जर्जर मकान

ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन में पांच जर्जर मकानों को गिराया गया। वहीं, लालरपुरा और विद्याधर नगर की संजय कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल के बाहर भी निगम ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि इन सभी भवनों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय में मकान मालिकों ने कोई सुधार नहीं किया। ऐसे में अब इन्हें सुरक्षा के लिहाज से ढहाया जा रहा है।

यहां हुई कार्रवाई

मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क के पास मकान संख्या- 2185

त्रिपोलिया में नाटाणियों की हवेली

खेजड़ों का रास्ता में मोदी भवन का जर्जर हिस्सा

दूसरी तरफ किशनपोल जोन के उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन में तीन इमारतों को ध्वस्त किया गया है और बाकी पांच पर भी कार्रवाई होगी। एक-एक कर सभी जर्जर मकानों को ढहाया जाएगा। नगर निगम की टीम पूरी सावधानी के साथ कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।