Jaipur Rain :राजधानी जयपुर में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। जिसके कारण निगम व सिविल डिफेंस की टीमों को मौके पर जाना पड़ रहा है। ब्रह्मपुरी थाने के सामने और मानबाग में जलभराव हो गया। जहां पानी की निकासी की जा रही है।
राजधानी में सुबह करीब सात बजे बारिश शुरू हुई। इसके बाद बारिश का दौर तेज हो गया। जिसके चलते स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह के समय काम धंधे पर जाने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जयपुर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सुबह से ही भारी बारिश देखी जा रहीं है।
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी कंट्रोल रूम जलभराव जैसी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है। कंट्रोल रूम में आज सुबह से कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें आ रहीं है। जिसके बाद मौके पर मड पंप व कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। जयपुर में आगामी तीन दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजधानी में तेज बारिश के सामने ड्रेनेज सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है। पिछले दिनों चौमूं पुलिया पर करोड़ों रुपए खर्च कर ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कवायद की गई थी। जिसकी पोल अब खुल रहीं है। चौमूं पुलिया पर तेज बारिश के कारण पानी भर गया है। इसके अलावा सीकर रोड पर जगह जगह पानी भर गया है। वहीं कालवाड़ रोड़, सिरसी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास, टोंक रोड़, अजमेर रोड़, दिल्ली रोड़ पर मानबाग व अन्य कई स्थानों पर पानी भर गया है।
सड़कों पर पानी भरने के कारण शहर में जगह जगह यातायात जाम की स्थिति बन गई है। सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। कई जगह पानी में बाइक सवारों के गिरने के मामले भी सामने आए है।
Published on:
30 Jul 2025 11:28 am