*Rajasthan Weather Update 1 August: जयपुर। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आगामी 3 अगस्त से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। विशेषकर भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक होते हुए गुजर रही है, जिससे उत्तरी राजस्थान में बारिश की स्थिति बनी हुई है। बीकानेर व शेखावाटी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि जयपुर और भरतपुर संभाग में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार आगामी 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व उसके आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी आशंका है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रह सकती है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Updated on:
01 Aug 2025 08:42 pm
Published on:
01 Aug 2025 08:37 pm