जयपुर. मंच पर तबले के साथ ताल और कथक के तोड़ो के बीच गुरु-शिष्य जुगलबंदी ने ऐसा समां बांधा कि सभागार में बजने वाली तालियां भी लयबद्ध होने का एहसास करा रही थीं। लाइव संगीत और शास्त्रीय गायन के साथ मंच पर गुरु के निर्देश में बारी-बारी से कथक की बाल साधिकाएं तीन ताल, तत्कार, आमद, सलामी और तोड़ो पर अपनी तैयारी दिखा रही थीं। यह नजारा था सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध कथक गुरु बाबूलाल पाटनी की स्मृति में हुए इंटर स्कूल कथक नृत्य प्रतियोगिता का। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे।
पिरोये मीरा के भजन
प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. गीता रघुवीर ने ईश वंदना प्रस्तुत की। द्रौपदी चीर हरण और मीरा के भजनों पर दी भावभीनी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। एनजीओ मुस्कान द्वारा 11000/- का दूर्वा भसीन मेमोरियल पुरस्कार व ट्रॉफी प्रथम विजेता सुश्री अनिता पारीक , महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल , जयपुर को दिया गया। श्री सुधांशु जी कासलीवाल, ट्रस्टी श्रीमती ललिता देवी रामचंद्र कासलीवाल एजुकेशनल एण्डॉवमेंट द्वारा 7500/- का द्वितीय पुरस्कार व ट्रॉफी सुश्री गौर्वी गुप्ता, द पैलेस स्कूल, जयपुर को , 5000/- का तृतीय पुरस्कार व ट्रॉफी तनिष्का श्रीवास्तव,
विद्याश्रम स्कूल ,जयपुर को , 2500/- का सांत्वना पुरस्कार हिमानी प्रजापति ,एम.जी.डी. गर्ल्स स्कूल, जयपुर
को एवं सुधांशु जी कासलीवाल की ओर से 1100/- 1100/- के प्रतिभागिता पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त मीनाक्षी नायर द्वारा 11000/- का नगद 'गुरु अवार्ड पुरस्कार' प्रथम विजेता अनिता पारीक के गुरु नमिता पारीक को दिया गया व डॉ. गीता रघुवीर द्वारा 5100/- का बेस्ट "भावाभिव्यक्ति पुरस्कार" प्रियाशा खंडेलवाल, जय श्री पेरिवाल हाईस्कूल,जयपुर को दिया गया।
Published on:
02 Sept 2023 12:11 am