5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ग्रीन जयपुर अभियान: ‘पौधे लगाए, उम्मीदें बोईं… बरसात में भी नहीं थमा पौधरोपण का जज्बा’

पत्रिका के ग्रीन जयपुर (हरियाळो राजस्थान) अभियान के तहत जागृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में नव जागृति मंच के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Green Jaipur Campaign (4)

जयपुर। बरसात की बूंदें गिरती रहीं, लेकिन पर्यावरण प्रेमियों का उत्साह जरा भी नहीं डगमगाया। गीली जमीन पर हाथों में पौधों की नन्ही जान लिए लोग झोटवाड़ा के उद्योग नगर में जुटे रहे। शुक्रवार को पत्रिका के ग्रीन जयपुर (हरियाळो राजस्थान) अभियान के तहत जागृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में नव जागृति मंच के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी ने कहा कि प्रत्येक पेड़, एक सांस की गारंटी है। यदि आज हम पौधे नहीं लगाएंगे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए सिर्फ अफसोस बचेगा। मंच की महिलाध्यक्ष मंजू शर्मा ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान शहर की जलवायु परिवर्तन को संतुलित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान हरेन्द्र जादौन, बद्रीनारायण कुमावत, अरुण कुमावत, पार्षद लादुराम दु​लारिया और सतपाल गजराज समेत अन्य ने संबोधित किया।

सामूहिक शपथ ली

इस अवसर पर अमरुद, आम, जामुन और मीठा नीम समेत एक दर्जन प्रजातियों के 250 बड़े पौधे लगाए और उपस्थित लोगों को वितरित किए गए। अंत में पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक शपथ ली गई। वहीं स्कूल प्रबंधन ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।