5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ग्रीन जयपुर अभियान: एक ही संदेश- ‘पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ’

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ', 'ग्रीन जयपुर, क्लीन जयपुर' और 'सांसें हो रहीं हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम'… जैसे नारों से गुरुवार को मुरलीपुरा के मार्ग गूंज उठे।

ग्रीन जयपुर अभियान: फोटो पत्रिका

जयपुर। 'पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ', 'ग्रीन जयपुर, क्लीन जयपुर' और 'सांसें हो रहीं हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम'… जैसे नारों से गुरुवार को मुरलीपुरा के मार्ग गूंज उठे। हाथों में पौधे थामे, अनुशासन से कदमताल करते छात्र-छात्राएं हरियाली क्रांति के दूत बनकर सड़कों पर निकले। मौका था पत्रिका के ग्रीन जयपुर अभियान के तहत (हरियाळो राजस्थान) वाइटल केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली गई रैली का। जिसके माध्यम से एन.के. पब्लिक स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण का संदेश दिया।

यह रैली मरलीपुरा के आर्य नगर से रवाना हुई। जो केडिया पैलेस चौराहे और सब्जी मंडी होते हुए स्कूल लौटी। रैली के दौरान विद्यार्थियों का जोश और उत्साह देखने लायक था। जिसे स्थानीय लोगों ने कैमरे में भी कैद किया। कार्यक्रम में शामिल हुए प्लांटेशन बोर्ड (पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद) के चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि तेजी से हो रही पेड़ों की कटाई और औद्योगिक प्रदूषण के कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। ग्लेशियरों का पिघलना और अनियमित मौसम चक्र पर्यावरण संकट की एक बड़ी चेतावनी है। जिसे समाप्त करने के लिए हम सभी को पौधरोपण करना होगा।

हम पेड़ लगाएंगे, उन्हें बड़ा करेंग…

रैली के अंत में विद्यार्थियों ने कतारों में खड़े होकर संकल्प लिया कि ‘हम पेड़ लगाएंगे, उन्हें बड़ा करेंगे और दूसरों को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। बोर्ड के उपनिदेशक प्रवीण शर्मा ने कहा कि पत्रिका की इस मुहिम से निश्चित रूप से लोगों में पौधरोपण को लेकर जागरुकता पैदा हो रही है। इस दौरान विद्या निधि त्रिवेदी और विजेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। मौके पर विद्यार्थियों को सौ से अधिक पौधों का वितरण किया गया।