Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: डोटासरा के विवादित बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने किया तीखा पलटवार

Govind Singh Dotasra Controversial Statement: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को लेकर विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर हो गई है।

2 min read
Google source verification
Vasudev-Devnani-Govind-Singh-Dotasara

वासुदेव देवनानी व गोविन्द सिंह डोटासरा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जासूसी कैमरों के जरिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने रेस्ट रूम में हमारी महिला विधायकों को देखते हैं। इस बयान के बाद भाजपा भी हमलावर हो गई है।

इस मामले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के शर्मनाक बयान से उनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता साफ झलकती है। पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहकर कि ‘यह तो मर्दों का प्रदेश है’ महिलाओं का अपमान किया था।

आज फिर उसी विकृत सोच की झलक देखने को मिल रही है। जिन वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने अपना संपूर्ण जीवन राजनीति और समाज सेवा को समर्पित किया है। उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है। इससे कांग्रेस की हताशा और गिरी हुई राजनीति का स्तर साफ दिखाई देता है।

डोटासरा कुंठित हो चुके हैं: खर्रा

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा इतने कुंठित हो गए हैं कि उन्हें उचित-अनुचित का भी भान नहीं है। डोटासरा भूल गए हैं कि उन्होंने एक बार बयान दिया था कि जिन विद्यालयों में महिला शिक्षिकाएं कार्यरत होती हैं, वहां उनके आपसी झगड़े के कारण प्रधानाचार्य को सिरदर्द की दवा लेनी पड़ती है।

एक बार पहले शर्मसार हो चुके हैं: बेढम

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष पर जो टिप्पणी की उस पर उन्हें जनता के बीच एक बार पहले भी शर्मसार होना पड़ा। अब फिर से वैसे ही काम कर रहे हैं। विधानसभा से संबंधित विषय पर कोई भी निर्णय लेना विधानसभा अध्यक्ष का क्षेत्राधिकार है।

डोटासरा ने दिया था ये बयान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि कैमरों के जरिए वे देखते हैं कि हमारी महिला विधायक किस दिशा में बैठी है, कैसी अवस्था में बैठी हैं, क्या बातें कर रही हैं? हम दो तीन लोगों पर तो नजर रखते ही हैं, लेकिन महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। स्पीकर जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति हमारे प्रतिपक्ष की बहनों पर कैमरा लगाकर उसका एक्सेस अपने पास रखते है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का एक विधायक हमारे लिए कहता है कि जब आप लोग सदन में धरने पर बैठे थे तो आप कुकृत्य कर रहे थे। महिलाओं के पैर दबा रहे थे। उससे घृणित बात कुछ हो नहीं सकती। ऐसे लोगों के सामने हम माननीय अध्यक्ष कहें, थोड़ी बहुत गरिमा हमारी भी है, हमको बचाकर रखनी पड़ेगी। जासूसी करवाना संविधान और कानून की हत्या है और हमारी निजता का हनन है। हमारी महिला विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और बताएंगी कि विधानसभा स्पीकर हमारी जासूसी क्यों कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री और आरएसएस की शह पर हमारी जासूसी की जा रही है।