5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: कांग्रेस प्रभारी के बेटे को किस गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी? रंधावा बोले- मैं डरने वाला नहीं

Rajasthan News: पंजाब के कांग्रेस सांसद और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है।

Sukhjinder Randhawa
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, फोटो- एक्स हैंडल

Rajasthan News: पंजाब के कांग्रेस सांसद और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। इस सनसनीखेज मामले ने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गुरुवार देर रात सुखजिंदर रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब को गैंगस्टरों का गढ़ बना दिया गया है, जहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

घटना गुरुवार सुबह 11 बजे फतेहगढ़ चूरियां कस्बे में परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर हुई, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले से ठीक एक घंटे पहले सुखजिंदर रंधावा का बेटा उदयवीर वहां मौजूद था। रंधावा ने बताया कि उनके एक सहयोगी ने उनके बेटे से मुलाकात की थी और इसके तुरंत बाद यह हमला हुआ।

यहां देखें वीडियो-


सुखजिंदर रंधावा का गैंगस्टर को जवाब

दिल्ली में संसद सत्र में मौजूद सुखजिंदर रंधावा ने अपनी X पोस्ट में साफ कहा कि मैं किसी गैंगस्टर से डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। रंधावा ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में गैंगस्टर बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है।

उन्होंने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि आपने पंजाब को गैंगस्टरों की जन्नत बना दिया है।

कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया?

बताते चलें कि जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जगदीप सिंह है। जगदीप सिंह कभी एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी था। हालांकि, 2012 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर बन गया। अपहरण, जबरन वसूली, लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त भगवानपुरिया को पंजाब में ‘वसूली किंग’ के नाम से जाना जाता है। उसका आपराधिक नेटवर्क पंजाब से लेकर पाकिस्तान और कनाडा तक फैला हुआ है। जेल में होने के बावजूद उसका प्रभाव कम नहीं हुआ है और वह लगातार अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।