5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान के पूर्व BJP प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष नियुक्त, राज्यपाल ने आदेश किए जारी

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने वित्त आयोग गठन के आदेश जारी किए हैं।

arun chaturvedi
arun chaturvedi

राजस्थान में हर पांच साल में राज्यपाल की ओर से वित्त आयोग का गठन किया जाता है। इसी कड़ी में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने डेढ़ साल के लिए वित्त आयोग गठन के आदेश जारी किए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे अरूण चतुर्वेदी को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, रिटायर्ड आईएएस नरेश कुमार ठकराल को सचिव बनाया गया है।

आदेशानुसार, आयोग के अध्यक्ष और सदस्य सचिव इस अधिसूचना की तारीख से डेढ़ वर्ष की अवधि के लिए पद पर रहेंगे। यह आयोग राज्य के करों सहित अन्य राजस्व में पंचायतों व शहरी निकायों की वित्तीय हिस्सेदारी तय करेगा।

CM भजनलाल ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि 'भाजपा, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके सफलतम कार्यकाल हेतु मंगलकामना करता हूँ।'

BJP के प्रदेशाध्यक्ष रहे चतुर्वेदी

अरूण चतुर्वेदी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है। संगठन में अरूण चतुर्वेदी का लंबा अनुभव है। बता दें कि चतुर्वेदी साल 1988 से 1998 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। साल 1998 से 2004 तक भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश सचिव बने। उन्होंने 2004 में भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रशिक्षण प्रभारी का पद संभाला।

साल 2004 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश महामंत्री बनाया गया। उन्होंने 2009 से 2012 तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। साल 2013 में सिविल लाइंस जयपुर से विधानसभा का चुनाव जीतकर सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा छह अन्य विभागों के मंत्री रहे।