
आर्मी डे परेड का पहला रिहर्सल। फोटो: पत्रिका
जयपुर। राजधानी जयपुर में पहली बार सेना दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आर्मी एरिया से बाहर हुई। जगतपुरा स्थित महल रोड पर शुक्रवार को हुए पहले मुख्य अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और आधुनिक सैन्य ताकत का भव्य नजारा देखने को मिला। हाड़ कंपाने वाली सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रिहर्सल देखने के लिए पहुंचे।
रिहर्सल की शुरुआत सेना के बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित अधिकारियों ने परेड कमांडर को सलामी दी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित वीर अधिकारियों के नेतृत्व में परेड शुरू हुई। इस दौरान आर्मी बैंड और घुड़सवार दस्ता कदमताल करता नजर आया।
रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना की आधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी एयर मिसाइल, अत्याधुनिक मशीन गन और बुलेट प्रूफ वाहनों को शामिल किया गया। एंटी एयर मिसाइल 155 राउंड फायर करने में सक्षम है, जिसका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई हमलों को रोकने में किया गया था।
ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में हाई रेजोल्यूशन कैमरों से लैस रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही ड्रोन और आधुनिक निगरानी तकनीकों को भी प्रदर्शित किया गया, जो सेना की भविष्य की युद्ध रणनीति की झलक देते हैं। राजस्थान में तैयार की गई सेना की नई स्पेशल फोर्स भैरव बटालियन भी रिहर्सल में नजर आई।
सेना के जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए। बाइक पर पिरामिड बनाना, एक टायर पर बाइक दौड़ाना और बैलेंस कर खड़े होकर चलने जैसे करतबों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं, सेना की घुड़सवार टुकड़ी ने भी शानदार कदमताल की।
कड़ाके की ठंड के बावूजद सेना रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा जांच के बाद ही दर्शकों को अंदर जाने की अनुमति मिली। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।
लोगों की बैठने की व्यवस्था सड़क के दोनों ओर की गई है। परेड स्थल पर ड्रोन, कैमरा, लेडीज पर्स, बैग, ज्वलनशील पदार्थ, पाउडर, किसी भी तरह की नुकीली वस्तु और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं दिया गया।
-दर्शकों की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने होगी। दर्शकों को डी-मार्ट सर्किल से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग से आने की सलाह दी गई है।
-परेड और पूर्वाभ्यास के दौरान सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर सामान्य यातायात बंद रहेगा।
-स्थानीय निवासी महल रोड के समानान्तर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।
-खाटूश्याम सर्किल से अक्षयपात्र की ओर जाने वाला यातायात हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
-विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की ओर जाने वाला यातायात केन्द्रीय विहार मार्ग पर डायवर्ट होगा।
-दबाव अधिक होने पर विधाणी चौराहा से यातायात महात्मा गांधी रोड की ओर भेजा जाएगा।
-राणा सांगा मार्ग और गोनेर मार्ग से आने वाला यातायात द्वारकापुरा/गौतम बुद्ध सर्किल या डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट होगा।
-आवासीय कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से महल रोड पर यातायात पूरी तरह निषेध रहेगा।
-आम लोग अपने वाहन हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर सकेंगे।
हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
जयपुर में पहली बार आर्मी-डे परेड का आयोजन 15 जनवरी को महल रोड (जगतपुरा) पर किया जाएगा। इस परेड में सैन्य बल के अधिकारी, जवान सहित कई लोग आएंगे। भारतीय सेना के अनुशासन, शौर्य, वीरता और पराक्रम का प्रदर्शन एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल-महल रोड तक किया जाएगा। आम दर्शकों के लिए परेड का पूर्वाभ्यास 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा।
Updated on:
09 Jan 2026 01:55 pm
Published on:
09 Jan 2026 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
