6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सांसद और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बेटे पर फायरिंग, जेल से गैंगस्टर जग्गू ने दी थी धमकी ! सांसद ने लिखा मैं डरने वाला नहीं…

Firing On Sukhjinder Singh Randhawa Son: उन्होंने लिखा, “जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक साथी ने आज उससे मुलाकात की और सिर्फ एक घंटे बाद उस पर गोलियां चलाई गईं।

Rahul Gandhi or Randhawa file photo - patrika
Gangster Jaggu Bhagwanpuria Accused:पंजाब की कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पार्टी प्रभारी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी और फिर उस पर फायरिंग भी हुई। रंधावा ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

रंधावा ने आधी रात को सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर यह सनसनीखेज जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे एक साथी ने आज उससे मुलाकात की और सिर्फ एक घंटे बाद उस पर गोलियां चलाई गईं। मैं इस वक्त संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूं, लेकिन कोई गैंगस्टर मुझे डिगा नहीं सकता।”

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पंजाब को "गैंगस्टरों का स्वर्ग" बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आम नागरिकों के साथ अब नेताओं के परिवार भी सुरक्षित नहीं हैं।

घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी रोष है और पार्टी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में चर्चा में रह चुका है। हालांकि वह जेल में बंद है, लेकिन उसके नेटवर्क को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं।