5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चार दशक बाद भी संजय बाजार में नहीं पहुंची सुविधाएं, व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान

वर्ष 1984 में स्थापित संजय बाजार में आज तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, सड़क और पार्किंग जैसी मूलभूत जरूरतों की अब भी कमी है। चार दशक में नगर निगम से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तक कोई भी योजना इस बाजार तक नहीं पहुंच सकी है।व्यापारियों का कहना है कि, उन्होंने महापौर […]

जयपुर

Amit Pareek

Jul 26, 2025

वर्ष 1984 में स्थापित संजय बाजार में आज तक बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, सड़क और पार्किंग जैसी मूलभूत जरूरतों की अब भी कमी है। चार दशक में नगर निगम से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तक कोई भी योजना इस बाजार तक नहीं पहुंच सकी है।व्यापारियों का कहना है कि, उन्होंने महापौर और आयुक्त को बार-बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। संजय बाजार व्यापार मंडल समिति के अनुसार, रविवार को लगने वाले हटवाड़े से भी व्यवस्थित व्यापार प्रभावित होता है। बिना अनुमति बढ़ती दुकानों पर रोक नहीं लगाई जा रही है और निगम विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहा।

बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बड़ी दुकानों का जाल है, जो जौहरी बाजार और घाटगेट बाजार से सीधे जुड़े हुए हैं। यहां 311 दुकानों के लिए भूखंड आवंटित हैं, जिनमें से 48 अभी खाली हैं। व्यापारियों का कहना है कि इन भूखंडों पर दुकानें बनाकर बेची जाएं, जिससे बाजार में समृद्धि आए।व्यापारियों ने यह भी मांग की कि बापू बाजार और जौहरी बाजार से संजय बाजार को जोड़ने वाली ट्रैफिक लाइट को फिर से शुरू किया जाए, जिससे यातायात सुविधाएं बेहतर हो सकें और ग्राहक आसानी से बाजार तक पहुंच सकें।