3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan BJP: 5 महीने बाद भी राजस्थान में नहीं बन पाई भाजपा की नई टीम, क्यों बार-बार लिस्ट लौटा रहा आलाकमान

Rajasthan BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ को निर्वाचित हुए पांच माह से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन वे अभी तक अपनी टीम नहीं बना सके।

CM-Bhajanlal-Sharma-and-Madan-Rathore-2
सीएम भजनलाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़। फोटो: सोशल

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ को निर्वाचित हुए पांच माह से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन वे अभी तक अपनी टीम नहीं बना सके। बड़े नेताओं से बैठक होती है और नाम फाइनल भी किए जाते हैं, लेकिन आलाकमान हर बार किसी न किसी नाम पर आपत्ति जता कर सूची वापस भेज देता है।

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ को निर्वाचित हुए पांच माह से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन वे अभी तक अपनी टीम नहीं बना सके। बड़े नेताओं से बैठक होती है और नाम फाइनल भी किए जाते हैं, लेकिन आलाकमान हर बार किसी न किसी नाम पर आपत्ति जता कर सूची वापस भेज देता है।

ऐसे में संगठन में काम के इंतजार में बैठे नेेताओं को कोई पद नहीं मिल पा रहा। मदन राठौड़ का पिछले साल प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन हुआ था। इस साल फरवरी में उनका आधिकारिक रूप से निर्वाचन हुआ। अपनी टीम बनाने के लिए राठौड़ ने प्रदेश के करीब-करीब हर बड़े नेता से चर्चा कर सूची तैयार की थी, लेकिन आलाकमान प्रदेश से भेजी गई सूची को फाइनल नहीं कर रहा। इस बार की टीम में महिला, एससी-एसटी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश हैं। इसी तरह 44 जिला संगठनों में से 12 जिला संगठनों की टीम भी घोषित नहीं हो पाई है। इसमें जयपुर शहर की टीम भी शामिल है।

नई टीम में करीब 125 स्थायी सदस्य होंगे

प्रदेश अध्यक्ष की टीम में करीब 125 सदस्य होंगे। इसमें से 28 पदाधिकारी और करीब 96 सदस्य होंगे। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य भी बनाए जाएंगे। टीम घोषित नहीं होने से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी लम्बे समय से नहीं हो सकी है।

इनका कहना है

हमने चर्चा कर सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दी है। राष्ट्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बादनए पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा