5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

She News- डॉक्टर बोले… किडनी खराब, नहीं कर सकेगी डांस , लेकिन कर रही हैं 17 साल से परफॉर्म

क्लासिकल डांसर बनना मेरा बचपन का सपना था। जब मैं डांस करती थी तो मुझमें अलग ही एनर्जी आ जाती थी लेकिन कुछ समय बाद जब तबियत खराब हुई और चैकअप हुआ तो पता चला कि एक किडनी में इन्फेक्शन है। डॉक्टर ने कहा डांस नहीं कर पाऊंगी लेकिन मैं पिछले 17 साल से डांस कर रही हूं।

जयपुर

Rakhi Hajela

Apr 06, 2024

She News- डॉक्टर बोले... किडनी खराब,  नहीं कर सकेगी डांस , लेकिन कर रही हैं 17 साल से परफॉर्म
She News- डॉक्टर बोले... किडनी खराब, नहीं कर सकेगी डांस , लेकिन कर रही हैं 17 साल से परफॉर्म

क्लासिकल डांसर बनना मेरा बचपन का सपना था। जब मैं डांस करती थी तो मुझमें अलग ही एनर्जी आ जाती थी लेकिन कुछ समय बाद जब तबियत खराब हुई और चैकअप हुआ तो पता चला कि एक किडनी में इन्फेक्शन है। डॉक्टर ने कहा डांस नहीं कर पाऊंगी लेकिन मैं पिछले 17 साल से डांस कर रही हूं। बीपी हाई रहता है लेकिन मैं लगातार कई घंटे तक प्रस्तुति दे सकती हूं क्योंकि कथक करने से मुझमें एनर्जी आती है और भूल जाती हूं कि कोई समस्या है। यह कहना है जानी-मानी कथक डांसर अनुराधा वी सिंह का। अनुराधा बताती हैं कि जब वह तकरीबन 7-8 साल की थीं, अपने नाना के साथ दिल्ली एक कल्चरल प्रोग्राम में जाना हुआ। नाना सांसद थे। प्रोग्राम खत्म हुआ तो मंत्री, सांसद, विधायक, ऑफिसर्स के साथ 10 हजार से ज्यादा की ऑडियंस खड़ी होकर तालियां बजा रही थी। तब मुझे लगा कि अब तो क्लासिकल डांसर ही बनना है।


पापा चाहते थे
मैं डॉक्टर बनूं
अनुराधा कहती हैं कि जब उन्होंने पापा से कहा कि क्लासिकल डांसर बनना है, तो उन्होंने पूछा था कि क्या इसमें कोई कॅरियर स्कोप है? तब मैंने उनसे कहा था कि डॉक्टर-इंजीनियर तो हर कोई बनता है, लेकिन क्लासिकल डांसर तो हजारों में से कोई एक बनता है। पापा तो राजी हो गए लेकिन आसपास के लोगों के ताने शुरू हो गए। अनुराधा कहती हैं उन्होंने ठान लिया था कि वही करना है जिसे करके खुशी मिलती है। 1986 में पंडित बिरजू महाराज सलेक्शन प्रोसेस के लिए भोपाल आए थे। बिरजू महाराज ने उनसे पूछा कि वह क्या कर रही हैं? तो उनका कहना था एमबीबीएस की तैयारी। ऐसे में बिरजू महाराज को लगा कि अगर उन्हें सलेक्ट कर लिया तो एक सीट बेकार हो जाएगी। तब उन्होंने अनुराधा को कहा कि अगर डांस के लिए सलेक्शन हो गया तो एमबीबीएस छोडऩी होगी। सलेक्शन हो गया और डांसशुरू हो गया। वह कहती हैं कि उन्होंने 2019 में एक वाद्ययंत्र की खोज की थी, जो पैर से बजता है क्योंकि ज्यादातर यंत्र हाथ या मुंह से बजाए जाते हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने अपनी लाइफसे रिटायरमेंट शब्द हटा दिया है।

भारत में आज भी डांस की परमिशन नहीं
क्लासिकल डांस की प्रस्तुति को लेकर अनुराधा का कहना है कि भारत में आज भी महिलाओं को डांस की स्वीकृति नहीं मिलती। उनके पास एक महिला डांस सीखने के लिए आती थी। चार साल तक परफॉर्म किया लेकिन शादी के बाद उसे डांस करने की परमिशन नहीं मिली। वह कहती हैं कि भारतीयों को समझ पाना जरा मुश्किल है। विदेशों में ऐसा नहीं है।