5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति: अब पेड़ों की कहानी मोबाइल पर बोलेगी

'हरियालो राजस्थान' मोबाइल ऐप, आम नागरिक और संस्थाएं, ऐप से ट्रैक होगा हर पौधा। यह ऐप सिर्फ तकनीक का टूल नहीं बल्कि पर्यावरण से जोडऩे वाला डिजिटल धागा है जिसमें हर नागरिक पौधा लगाकर उसका डिजिटल रिकॉर्ड बना सकता है।

जयपुर

MOHIT SHARMA

Jul 25, 2025

Photo: Patrika Network
Photo: Patrika Network

कोटपूतली-बहरोड़. अब पेड़ सिर्फ लगाए ही नहीं जाएंगे बल्कि बचाएं और संवारे भी जाएंगे, वो भी तकनीक के साथ। राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 'हरियालो राजस्थान' नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से अब हर पौधारोपण की डिजिटल निगरानी की जा सकेगी। यह ऐप सिर्फ तकनीक का टूल नहीं बल्कि पर्यावरण से जोडऩे वाला डिजिटल धागा है जिसमें हर नागरिक पौधा लगाकर उसका डिजिटल रिकॉर्ड बना सकता है। यह ऐप वन विभाग द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य वृक्षारोपण को पारदर्शी, सहभागितापूर्ण और दीर्घकालीन बनाना है।

हर पौधा सरकार से लेकर जनता तक सबकी नजर में

हरियालो राजस्थान ऐप में कोई भी व्यक्ति अपने लगाए गए पौधे की फोटो, स्थान और स्थिति को दर्ज कर सकेगा। यह पहल राज्यभर में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पौधों के जीवित रहने की दर को भी बढ़ाएगी। अब केवल गिनती नहीं, गुणवत्ता की निगरानी होगी। पौधों की जियो टैगिंग से हर पौधा दिखेगा नक्शे पर। फोटो आधारित निगरानी होगी जिसमें हर चरण पर तस्वीर अपलोड की जाएगी। जनभागीदारी बढ़ेगी जिससे कोई भी व्यक्ति, स्कूल या संस्था ऐप से जुड़ सकती है। ट्रांसपेरेंसी के तहत हर आंकड़ा सार्वजनिक होगा।

जिले के लिए विशेष लक्ष्य

कोटपूतली-बहरोड़ जिले को इस बार 15 लाख पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य दिया गया है।
27 जुलाई को कृषि महाविद्यालय पाथरेड़ी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वन महोत्सव में जिले में 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, स्वंयसेवी संस्थाओं व आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन ने हर विभाग, स्कूल, ग्राम पंचायत व संस्थानों से अपील की है कि वे 27 जुलाई को हरियाली तीज के दिन अधिक से अधिक पौधारोपण करें और ‘हरियालो राजस्थान’ ऐप पर उसकी जानकारी अपलोड करें।

क्या है 'हरियालो राजस्थान' ऐप?

'हरियालो राजस्थान' एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक, संस्था, स्कूल या सरकारी विभाग पौधारोपण कर उसकी जानकारी ऐप पर अपलोड कर सकता है। पौधे की फोटो, स्थान (जीपीएस आधारित जियो टैगिंग) और समय-समय पर अपडेट्स ऐप में दर्ज किए जाएंगे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कौन सा पौधा लगाया, कहां लगाया, पौधा जीवित है और बढ़ रहा है। इस ऐप के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लगाया गया हर पौधा जीवित रहे, बढ़े और पर्यावरण को लाभ पहुंचाए।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

गूगल प्ले स्टोर में जाएं और सर्च करें हरियालो राजस्थान ऐप डाउनलोड कर ओटीपी से लॉगिन करें और पौधा लगाएं ऐप पर फोटो व जानकारी अपलोड करें। जिला प्रशासन ने सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओं, ग्राम पंचायतों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अधिकतम पौधे लगाएं और ऐप पर विवरण दर्ज करें।

संरक्षित रखने की दिशा में भी डिजिटल रूप से सशक्त

वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान ऐप लॉन्च किया गया है। एसएसओ आईडी से अपलोड होता है जीपीएस उठाता है, जियो टैगिंग होती है। कौन सी किस्म के पौधे, कितने पौधे लगाए आदि की सभी सूची अपलोड होती है। इससे न केवल पौधों की मॉनिटरिंग होगी बल्कि संरक्षित रखने की दिशा में भी डिजिटल रूप से सशक्त प्रयास है। सभी को ऐप डाउनलोड कर वृक्षारोपण के डिजिटल दस्तावेज तैयार करने चाहिए।

सतपाल ढिलान- क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटपूतली-बहरोड