13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SI भर्ती परीक्षा रद्द नहीं हुई तो होगी आर-पार की लड़ाई, हनुमान बेनीवाल की भजनलाल सरकार को चेतावनी

Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 रद्द करने की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Hanuman-Beniwal
हनुमान बेनीवाल। फोटो: सोशल

Hanuman Beniwal: जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती मुख्य परीक्षा और स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग भी उठाई।

बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर जारी धरने में शामिल आंदोलनकारियों को संबोधित किया। पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती रद्द करने और लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर 50 दिन से आंदोलन किया जा रहा है।

पीएम मोदी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

बेनीवाल ने कहा कि इन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा गया है। उम्मीद है जल्द ही प्रतिनिधिमंडल को समय मिलेगा और इस विषय पर कोई निर्णय होगा।

आरएएस व स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि बढ़ाए सरकार

सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा कि युवा आरएएस मुख्य परीक्षा और व्याख्याता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भी आंदोलन कर रहे है, सरकार को इन दोनों परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 3 दिन आसमान से बरसेगी आफत, फिर इन 24 जिलों में होगी झमाझम बारिश, आज यहां रेड अलर्ट

भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती रद्द करने व आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर जारी धरना अब सबसे लंबे समय तक चलने वाले आंदोलनों में शामिल हो गया है। इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही, यह सरकार की संवेदनहीनता और जिद को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बिछेगी 96 KM लंबी नई रेल लाइन, पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेगा ये जिला, इन गांव-कस्बों के लोगों को मिलेगा लाभ