14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Coronavirus Updates : राजस्थान में एक ही दिन में मिले 30 नए कोरोनावायरस संक्रमित केस, 29 अकेले जयपुर में

Coronavirus Updates : कोरोनावायरस ने शनिवार को सबको चौंका दिया। राजस्थान में एक ही दिन में 30 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। जिनमें 29 केस अकेले जयपुर से हैं।

Coronavirus Updates Rajasthan in a single day found 30 new coronavirus cases 29 in Jaipur
फाइल फोटो पत्रिका

Coronavirus Updates : राजस्थान में कोरोनावायरस ने शनिवार को सबको चौंका दिया। जयपुर में शनिवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में एक ही दिन में 30 नए मामले सामने आए, जिनमें 29 जयपुर और एक उदयपुर का है।

प्रदेश में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 213 हुई

पूरे प्रदेश में अब तक कोविड के कुल मरीजों की संख्या 213 हो गई है। जिनमें जयपुर जिले के 129 हैं। इसके बाद सर्वाधिक 22 उदयपुर और 15 जोधपुर जिले के हैं। 11 मरीज भर्ती हैं। जिनमें 3 जयपुर, 3 उदयपुर और 5 जोधपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं।

प्रदेश के 20 जिलों में फेल है कोरोना

बताया जा रहा है कि 100 से 200 कोरोनावायरस के केस पहुंचने में मात्र 4 दिन लगे। इनमें भी 129 कोरोनावायरस संक्रमित जयपुर में मिले। लिहाजा जयपुर अकेले में 60.56 प्रतिशत कोरोनावायरस पाजीटिव मिले। अब तक कोरोना प्रदेश के 20 जिलों में फेल चुका है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update : बीते 24 घंटे में राजस्थान में 7 नए कोरोनावायरस केस, सरकार अलर्ट, चिकित्सा मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश

30 कोरोनावायरस संक्रमित में 14 महिलाएं हैं और 16 पुरुष

कोरोनावायरस के जारी आकंड़ों के अनुसार शनिवार को नए 30 रोगियों में से 25 बी लाल लैब जयपुर से, 2 महात्मा गांधी अस्पताल, एक एसएमएस अस्पताल, एक जयपुरिया, एक आरएनटी उदयपुर व 2 महात्मा गांधी अस्पताल से मिले। 30 में से 14 महिलाएं और 16 पुरुष पाजीटिव मिले।

यह भी पढ़ें : RGHS Update : आरजीएचएस में नए बदलाव शुरू, फ्री दवा व मां योजना जैसा प्लान बनाएगा स्वास्थ्य विभाग