4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur: दोस्ती करने के बाद कॉलोनी के लड़के ने ही किया नाबालिग का बलात्कार, विरोध करने पर दिया शादी का झांसा

पीड़िता और आरोपी एक ही कॉलोनी में रहते हैं। इसी नजदीकी के चलते दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई।

Rajasthan Police
प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बालात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले लड़की से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उससे बालात्कार करता रहा। जब पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

पहले दोस्ती फिर धोखा

शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक ही कॉलोनी में रहते हैं। इसी नजदीकी के चलते दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। मई 2025 में एक दिन आरोपी ने नाबालिग को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। जब लड़की ने विरोध किया तो उसने शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया।

3 महीने तक करता रहा बलात्कार

शादी का भरोसा दिलाकर आरोपी ने लगातार 3 महीने तक पीड़िता के साथ बलात्कार किया। लड़की को जब यह एहसास हुआ कि युवक शादी नहीं करना चाहता तब उसने यह बात अपने परिवार को बताई। इसके बाद पिता के साथ लड़की थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

शास्त्री नगर थाने में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है लेकिन जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।