6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, महिलाएं 2 दिन तक रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

Rajasthan News: जयपुर में मंगलवार को आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया।

CM Bhajanlal
Play video
सीएम भजनलाल शर्मा, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा राजस्थान की सीमा के भीतर लागू होगी और 10 अगस्त की रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बहनों के आत्मसम्मान और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर बहन का मन करता है कि वह अपने भाई के घर जाए और राखी बांधे। इस भावना को सम्मान देते हुए सरकार ने रोडवेज बसों में दो दिन की मुफ्त यात्रा का फैसला किया है।

Rakshabandhan 2025 free bus routes in Rajasthan

इस सुविधा का लाभ साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगा, लेकिन वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें इससे बाहर रहेंगी। इस योजना का खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी, जिसका पुनर्भरण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार और प्रदेशभर से वर्चुअल रूप से जुड़ीं 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ऑडिटोरियम में मौजूद 1200 आंगनबाड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। दीया कुमारी और डॉ. मंजू बाघमार ने भी सीएम को राखी बांधकर इस भावपूर्ण पल को और यादगार बनाया।

यहां देखें वीडियो-


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘मां’ की तरह समाज की सेवा करने वाली बहनें बताते हुए उनकी प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं गांवों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के पोषण और शिक्षा के लिए अथक मेहनत करती हैं।

उन्होंने कहा कि वे सुबह खेतों में काम करती हैं, घर संभालती हैं और फिर सामाजिक सेवा में जुट जाती हैं। उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 10% की वृद्धि की है, जिससे 1.35 लाख महिलाओं को लाभ होगा।

सीएम भजनलाल को बताया बड़ा भाई

वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर आंगनबाड़ी बहनों के साथ इतना आत्मीय आयोजन किया है। उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे मुख्यमंत्री सभी बहनों का आशीर्वाद लेने और राखी बंधवाने आए हैं। दीया कुमारी ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही हैं। हाल ही के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में दो साल में 10% की बढ़ोतरी इसका प्रमाण है।