5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan : अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज

Rajasthan News : पीएम मोदी के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। 5 दिन में CM भजनलाल शर्मा का यह दूसरी बार दिल्ली दौरा है। क्या, चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया हो सकती है तेज। जानें क्या हुई बात?

CM Bhajan Lal met Amit Shah Rajasthan cabinet expansion and political appointments process may be expedited
अमित शाह से मिले सीएम भजनलाल। Photo- CM Bhajanlal X Handle

Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को एक बार फिर दिल्ली पहुंचे। सीएम ने शनिवार रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के अलावा वे केन्द्रीय मंत्री हरदीपपुरी से भी मिले। सीएम भजनलाल शर्मा की शाह से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

आने वाले दिनों में कुछ और राजनीतिक नियुक्तियां होंगी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में कुछ और राजनीतिक नियुक्तियां होंगी। दस से पन्द्रह बोर्ड-आयोगों में नियुक्ति की चर्चा चल रही है। वरिष्ठ नेता, जिन्हें टिकट नहीं मिला या हार गए, लेकिन सत्ता में उनका रहना जरूरी है। ऐसे नेताओं को एडजस्ट करने को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा है।

मुलाकात की राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

इसी तरह मंत्रिमंडल विस्तार या फिर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की चर्चा भी काफी दिनों से चल रही है। ऐसे में सीएम के दिल्ली दौरों को इन्हीं सब चर्चाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले सीएम 28 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए थे और 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिले थे। इस मुलाकात की भी राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही थी।

मंत्री हरदीप पुरी से भी मिले सीएम भजनलाल

सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान राजस्थान रिफाइनरी को शीघ्र शुरू करने तथा पेट्रोलियम एवं गैस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।