Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी बंपर सौगात, 14 हजार 811 करोड़ रुपए से बिछेगा सड़कों का जाल

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Road Project

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार ने वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के तहत राजस्थान को सड़क उन्नयन और विकास कार्यों के लिए 14 हजार 811 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

डबल इंजन की सरकार का लाभ

उन्होंने कहा कि प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। यह बजट राजस्थान की अधोसंरचना को नई दिशा और रफ्तार देगा। आने वाले समय में गांव-गांव तक पक्की और चौड़ी सड़कों का जाल बिछेगा, जिससे विकास और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

यह वीडियो भी देखें

उन्होंने कहा कि यह फंड राज्य के प्रमुख मार्गों, ग्रामीण संपर्क सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और यातायात दबाव वाले इलाकों के उन्नयन में उपयोग होगा, जिससे परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मोदी का 'विकसित भारत' का सपना तभी साकार होगा जब देश के हर कोने तक बेहतर सड़क संपर्क होगा और राजस्थान इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 120.19 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति दी थी। इस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया था।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस जिले को केंद्र से एक और बड़ी सौगात, फोरलेन सड़क और बायपास के लिए 1393.34 करोड़ मंजूर