जयपुर। राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की ओर से बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर की गई टिप्पणी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जब कहीं रोबोट नहीं था, तब कांग्रेस ने पीएम के रूप में रोबोट दिया। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए तंज कसा कि हमने न कभी ‘सरेंडर’ किया और न कभी पाक में बिरयानी खाई।
दरअसल, राधामोहन दास बुधवार शाम को जयपुर पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से बाहर आए तो वहां मीडिया से पूर्व सीएम अशोक गहलोत वार्ता कर रहे थे। राधामोहन के आने के बाद गहलोत चले गए। इसके बाद राधामोहन दास ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा।
मीडिया ने कम्प्यूटर के क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को लेकर सवाल किया तो अग्रवाल ने कहा कि मैं मानता हूं कम्प्यूटर के क्षेत्र में कांग्रेस और राजीव गांधी ने काम किया है और इतना काम किया कि दुनिया में जब कहीं रोबोट नहीं था, तब भारत में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में रोबोट दे दिया। मनमोहन सिंह उन्हीं की खोज थे।
राधामोहन के इस बयान के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पलटवार किया। डोटासरा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ऐसा विराट व्यक्तित्व था कि न तो उन्होंने कभी ‘सरेंडर’ किया और न ही बिना बुलाए कभी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाई। भाजपा नेतृत्व से अपेक्षा है कि वो अपने नेता की इस टिप्पणी पर माफी मांगें अन्यथा ये समझा जाएगा कि इस बयान में उनकी सहमति है।
Updated on:
17 Jul 2025 10:12 am
Published on:
17 Jul 2025 09:18 am