Bisalpur Dam: जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है और इसी के साथ बीसलपुर बांध के गेट भी बंद होने की कवायद शुरू कर दी है। जुलाई की शुरूआत में जहां त्रिवेणी का गेज आठ मीटर तक जा पहुंचा था, वहीं अब त्रिवेणी का गेज तीन मीटर से नीचे चल रहा है।
पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश के अभाव में बीसलपुर बांध के गेट एक-एक कर बंद हो रहे हैं। छह गेट खोले गए थे। अब तक पांच गेट बंद किए जा चुके हैं। पानी की आवक थमने से अब ऐसा लग रहा है कि आज देर रात तक या कल सुबह तक छठा गेट भी बंद कर दिया जाएगा।
इस साल 24 जुलाई को पहली बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे, जो अब तक के इतिहास में जुलाई माह की एक अनोखी घटना बनी। शुरुआत में छह गेट खोले गए और उनमें से कई की ऊंचाई दो से तीन मीटर तक रही। पानी का जोर था, और बांध अपनी पूरी रफ्तार में दिख रहा था। लेकिन अब जब बारिश ने विश्राम ले लिया है, तो बांध के गेट भी अब धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं।
5 अगस्त सुबह 11 बजे तक बीसलपुर बांध का सिर्फ एक गेट खुला था, और वो भी मात्र 0.25 मीटर की ऊंचाई पर। इस गेट से 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अगले 24 घंटे में बारिश की कोई बड़ी बौछार नहीं आई, तो यह गेट भी बंद कर दिया जाएगा। यानी बीसलपुर बांध के सभी गेट बंद हो जाएंगे। पानी की निकासी नहीं होगी।
बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर जिलों को पेयजल आपूर्ति होती है। बांध के लगभग भर जाने से फिलहाल तीनों जिलों को इस साल के लिए पानी की चिंता नहीं है।
फिर भी सबकी निगाहें आसमान की ओर हैं। क्या फिर से बारिश लौटेगी और बीसलपुर के गेट फिर खुलेंगे?
Updated on:
05 Aug 2025 11:50 am
Published on:
05 Aug 2025 11:11 am