4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AI Policy 2025: भजनलाल सरकार लॉन्च करेगी ‘AI पॉलिसी 2025’, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा?

Rajasthan News: राजस्थान में एक AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा जो कॉलेजों, स्टार्टअप्स और निजी कंपनियों के साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देगा।

Image Source: Patrika

Rajasthan AI Policy 2025 Full Details: भजनलाल सरकार जल्द ही AI पॉलिसी लॉन्च करने की तैयारी में है। जिससे राजस्थान अब सिर्फ रेगिस्तान या पर्यटन के लिए नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन के लिए भी जाना जाएगा। राजस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पॉलिसी 2025 लाने का मकसद राजस्थान को भारत का डिजिटल हब बनाना है।

इन 3 बातों पर है फोकस


  1. AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से और नैतिक तरीके से किया जाए।




  2. युवाओं को AI और टेक्नोलॉजी में स्किल्ड बनाया जाएगा।




  3. प्रदेशभर में मजबूत डिजिटल सिस्टम खड़ा किया जाएगा, जिससे पूरे राजस्थान को फायदा मिले।

बनेगा AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस


राजस्थान में एक AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE-AI) बनाया जाएगा जो कॉलेजों, स्टार्टअप्स और निजी कंपनियों के साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देगा।

गेमिंग, एनिमेशन और VFX में भी चमकेगा राजस्थान


सरकार पहले ही AVGC-XR पॉलिसी ला चुकी है। इसका मकसद है एनिमेशन, वीडियो गेम, और विजुअल इफेक्ट्स जैसे क्रिएटिव सेक्टर्स में युवाओं को मौके देना और राज्य को लीडर बनाना।

करोड़ों के बजट से बनेंगे इनोवेशन स्टूडियो


सरकार करोड़ों रुपये खर्च करके 4 अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सीलेरेटर सेंटर बनाएगी। इससे युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने और नए आइडिया पर काम करने में मदद मिलेगी।

खेती में भी जुड़ेगी तकनीक


अब खेती भी टेक्नोलॉजी से जुड़ने वाली है। राज्य सरकार ने एग्रीकल्चर एक्सीलेरेटर मिशन की शुरुआत की है, जिससे किसान नई तकनीकों का इस्तेमाल कर स्मार्ट खेती कर सकेंगे।

राजस्थान बनेगा डिजिटल इंडिया का डेटा हब


'राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी 2025' के जरिए राज्य में प्राइवेट कंपनियों को डेटा सेंटर खोलने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इससे राजस्थान में एक वर्ल्ड क्लास डेटा इकोसिस्टम बनेगा जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा।