Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार ने पेंशन को लेकर बजट में की बड़ी घोषणा, 1150 रुपये से बढ़कर हुई इतनी; जानें

राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान सरकार ने पेंशन में बड़ी वृद्धि की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Diya Kumari

Diya Kumari

राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। भजनलाल सरकार ने इस बार की थीम 'ग्रीन थीम बजट' रखी है। सरकार ग्रीन बिल्डिंग्स, सोलर एनर्जी, ई-व्हीकल्स और पॉल्यूशन कंट्रोल को प्राथमिकता देगी। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट अभिभाषण के दौरान पेंशन राशि बढ़ाने की बड़ी घोषणा की है। जिससे वृद्धजनों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं को बड़ा फायदा होने वाला है।

पेंशन राशि में की वृद्धि

वित्तमंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते हुए पेंशन राशि में वृद्धि का एलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों, विधवाओं तथा लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़कर 1250 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में निकली लाखों भर्तियां, पुलिस विभाग में 3500 नए पद; अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण

10 जिलों में बनेंगे चाइल्ड केयर

साथ ही दिया कुमारी ने प्रदेश के वंचित वर्गों की महिलाओं व दिव्यांगों के लिए संचालित आवास योजना का लाभ लेने के लिए 3250 रुपए प्रति आवासीय करने की घोषणा की है। 10 जिलों में चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट स्थापित करने का भी एलान किया है।

प्रदेश में योजना के 90 लाख लाभार्थी

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत में पेंशन राशि 500 रुपये प्रतिमाह रखी गई थी। 2019 में पेंशन राशि को बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह किया गया। साल 2023 में इसमें 15% बढ़ोत्तरी प्रतिवर्ष कर 1000 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान कर दिया। जिसे अब भजनलाल सरकार ने बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। प्रदेश में इस योजना के 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां