13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा बोले- रामगढ़ बांध पर कराई जाएगी कृत्रिम बरसात

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बरसात कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले दिनों अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों व मौसम वैज्ञानिकों के साथ कृत्रिम बरसात पर चर्चा की गई है।

kirodi lal meena
kirodi lal meena: photo Patrika

जमवारामगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित गंगा माता मंदिर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व आपातकाल के काले दिवस पर गुरुवार को संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बरसात कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले दिनों अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों व मौसम वैज्ञानिकों के साथ कृत्रिम बरसात पर चर्चा की गई है। पहले तो जयपुर में जलमहल की जगह चुनी लेकिन जगह छोटी होने के कारण रामगढ़ बांध को कृत्रिम बरसात के लिए चुना गया है। चार-पांच महीने बाद रामगढ़ बांध में कृत्रिम बरसात करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा खर्चा अमेरिकन कंपनी उठाएगी। जमवाय माता के आशीर्वाद से रामगढ़ बांध को जरूर भरेंगे। पहले की तरह यहां एशियाड़ खेल होंगे।

कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा काम

किरोड़ी मीणा ने कहा कि नौ माह मैंने काम नहीं किया और जब काम करने लगा हूं तो गहलोत व डोटासरा को रास नहीं आ रहा है। मुट्ठी भर व्यापारी किसान की कमर तोड़कर किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। किसान के खेत को बंजर करके जो करोड़पति बनना चाहते हैं। हमारी प्राथमिकता किसान के चेहरे पर खुशी लाना है। इसमें आम व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं है। एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है। हम उन मछलियों को ढूंढ ढूंढ कर उनका इलाज कर रहे हैं। ताकि व्यापारी बदनाम ना हो। इस कार्रवाई से गहलोत के पेट में दर्द है। उनका यह दर्द चार पांच दिन में मिट जाएगा।

आपातकाल को देश भुला नहीं सकता

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में जो आपातकाल लागू किया था। उसे देश भूल नहीं सकता। वह देश के इतिहास में एक काला अध्याय व लोकतंत्र पर धब्बा था। आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जिम्मेदारी मुझे सौंपी थी। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बेरहमी से पीटा गया और जेल में डाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मखर्जी ने एक ऐसी पार्टी को जन्म दिया जो मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें : ‘कृषि मंत्री पर्ची बदलवाने के लिए प्रयासरत’, किरोड़ीलाल की छापामार कार्रवाई पर डोटासरा का तंज

प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने का काम किया : सांसद

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान की व्यवस्था का गलत तरीके से इस्तेमाल कर जनता को प्रताड़ित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठने का काम किया।

इस दौरान जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, कोटपूतली विधायक हंसराज गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, चौमूं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश नोनपुरा, भाजपा नेता मोहन लाल वर्मा, बाबू लाल खटाणा, सीताराम छापोला सहित जिले के पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।