13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात जवान की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य जवान घायल हो गया।

जयपुर

Lalit Tiwari

Jul 30, 2025

जयपुर. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात जवान की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य जवान घायल हो गया। हादसा अजमेर रोड पर नाटाणियों का चौराहे के पास हुआ, जहां बाइक पर जा रहे जवानों को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल जवान को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक रामवतार बुनकर रतनपुरा मनोहरपुरा के रहने वाले थे। वह मुरलीपुरा में परिवार सहित रहते थे। हादसे में घायल साथी कोटपुतली निवासी मनोज आरपीए में रहता है। दोनों जवान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात थे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा प्रस्तावित था। रामवतार मनोज को बाइक पर बैठाकर ड्यूटी जा रहे थे। साढ़े 8 बजे नाटाणियों का चौराहा पर सड़क पार करने के दौरान सोड़ाला की तरफ जा रही वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन चालक गाड़ी पहले आगे बढ़ गया, लेकिन वापस लौटने के बाद दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में दोनों को छोड़ने के बाद वहां से निकल गया।

अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री

दुर्घटना की खबर सुनकर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। हादसे में घायल मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

सी-स्कीम में मिली गाड़ी

उधर पुलिस ने नंबरों के आधार पर वैन को ट्रेस किया तो सी-स्कीम में घर के बाहर खड़ी मिली।