13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने वाला गिरफ्तार

जयपुर डीएसटी टीम और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ने के मामले में आरोपी चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर

Lalit Tiwari

Jul 26, 2025

जयपुर।
जयपुर डीएसटी टीम और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की चेन तोड़ने के मामले में आरोपी चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई सोने की चेन और घटना के समय काम में ली गई पावर बाइक बरामद कर ली है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने आदर्श नगर व जवाहर नगर में भी वारदात को अंजाम दिया था।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तरूण पारीक (26) जमवारामगढ़ का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी एक महीने पहले शादी हुई। शादी से पहले उसे स्मैक पीने की लत लग गई और वह बहुत ज्यादा स्मैक पीने लग गया। पत्नी भी पैसों को लेकर उसे परेशान करने लग गई। वह आए दिन पैसे मांगती। घर वालों ने उसकी प्राइवेट नौकरी भी छुड़वा दी। उसके बाद उसके पास खर्चे को भी पैसे नहीं होते थे। इस पर उसने चेन तोड़ने का प्लान बनाया। चेन तोड़ने के लिए वह बाइक से जयपुर आ गया।

तीन बार चेन तोड़ने में हुआ सफल, एक बार पिटाई कर छोड़ा
एसीपी (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार ने बताया कि तरूण ने पूछताछ में बताया कि 9 जुलाई को आदर्श नगर थाना इलाके में चेन तोड़ने का प्रयास किया। जिसमें वह सफल नहीं हो पाया और लोगों ने पकड़कर उसके साथ मारपीट कर छोड़ दिया। वहां से वह गांव चला गया। 14 जुलाई को फिर चेन तोड़ने के लिए आया। जवाहर नगर इलाके में पावर बाइक से दिन के समय एक महिला की चेन तोड़कर गांव चला गया। 19 जुलाई को जयपुर आया। जवाहर नगर इलाके में शाम के समय सेक्टर-4 से बुजुर्ग महिला की सोने की चेन तोड़कर ले गया। 23 जुलाई को चौथी बार जयपुर आया जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से दिन के समय घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गया।
गौरतलब है कि 23 जुलाई को शकुन्तला जैन ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह घर के आगे पोर्च में कपड़े सुखा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने घर में घुसकर सोने की चेन पैंडिल सहित तोड़ ली। चेन तोड़ते समय आधी उसके हाथ में रह गई जबकि आधी शकुन्तला जैन के पास रह गई थी।