Jaipur Corona Update:
जयपुर जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले स्थिर हैं। आज जिले में 753 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को 860 तो गुरुवार को 804 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इन तीन दिनों में नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ना होने से कुछ राहत के संकेत दिखाई दे रहे हैं। वहीं जयपुर के ऐसे इलाकों की संख्या में भी कमी आ रही है, जहां से नए मरीज मिल रहे हैं। आज सर्वाधिक 53 मरीज वैशाली नगर में मिले हैं। जबकि अब अधिकांश संक्रमित इलाकों से नए मरीजों की संख्या 10 से कम ही नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मिले 2890 नए कोरोना पॉजिटिव
यहां मिले हैं मरीज
वैशाली नगर में 53, टोंक रोड में 19, विद्याधर नगर में 18, अचिन्हित क्षेत्रों में 20, सोडाला में 16, सांगानेर में 17, सांभर में 33, मुरलीपुरा में 20, मानसरोवर में 13, कोटपूतली में 10, किरण पथ में 11, जोबनेर में 21, एयरपोर्ट में 17, बस्सी में 20, बनीपार्क में 23, भांकरोटा में 12, सिविल लाइंस में 10, सी स्कीम में 11, दुर्गापुरा में 15, गोविंदगढ़ में 11, इंदिरा गांधी नगर में 22, जगतपुरा ममें 25, जमवारामगढ़ में 13, झालाना में 11, झोटवाड़ा में 35, आदर्श नगर में 6, अग्रवाल फार्म में 2, अजमेर रोड में 8, अम्बाबाड़ी में 3, आमेर में 6, आमेर रोड में 2, बजाज नगर में 2, बापू नगर में 9, बरकत नगर में 4, बीलवा में 1, ब्रहमपुरी में 5, चाकसू में 8, चांदपोल में 3, चौड़ा रास्ता में 2, दूदू में 6, ईदगाह में 3, गलतागेट में 1, गांधी नगर में 8, गंगापोल में 4, गोकुलपुरा में 7, गोनेर में 7, गोपालपुरा में 8, गोवर्धन नगर में 8, गुर्जर की थड़ी में 2, हसनपुरा में 2, जालुपुरा में 1, जामडोली में 2, जवाहर सर्किल में 7, जवाहर नगर में 9, जेएलएन मार्ग में 7, जौहरी बाजार में 2, करतारपुरा में 2, खातीपुरा में 6, खोहनागौरियान में 4, किशनपोल में 2, लाल कोठी में 7, महेश नगर में 4, मालवीय नगर में 8, मंगल विहार में 5, एमडी रोड में 1, मुहाना में 2, निर्माण नगर में 4, पत्रकार कॉलोनी में 9, फागी में 1, फुलेरा में 7, प्रतापनगर में 8, राजापार्क में 3, रामगंज में 2, रामगढ़ मोड़ में 1, शाहपुरा में 3, श्याम नगर में 4, सीतापुरा में 2, सुभाष चौक में 1, तिलक नगर में 3, टोंक फाटक में 3, त्रिवेणी नगर में 8, वाटिका में 8, विराट नगर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Published on:
11 Feb 2022 08:56 pm