विधायकपुरी थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर आठ बाइक बरामद की है। पकड़ा गया एक बदमाश यूपी पुलिस का वांटेड है जो जयपुर से बाइक चुराकर यूपी में बेचता था। पुलिस ने उसे दिल्ली से दबोचा। पुलिस ने इस मामले में खरीददार को भी पकड़ लिया।
डीसीपी (साउथ) राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार (21) मथुरा उ.प्र, विमल उर्फ बिल्लू (19), टीकम बैरवा (26) वजीरपुर सवाईमाधोपुर, अजय सैनी (20) जयसिंहपुरा खोर और प्रताप सिंह उर्फ अंकुश सिंह (25) गणपति विहार रांकड़ी सोडाला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बसवा दौसा निवासी अक्षय शर्मा की बाइक 14 जुलाई को कल्ला अस्पताल के बाहर से चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर रूट मैप तैयार कर संदिग्धों को रडार पर लिया।
चोरी की बाइक छोड़ भागे:
कई बदमाश चोरी की बाइक को पुलिस नाकाबंदी देखकर छोड़ भागे तो कई बाइकों में पेट्रोल खत्म होने पर चोर वहीं छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने सबसे पहले वाहन चोर सोनू कुमार पर शिकंजा कसा। खुलासा हुआ कि शातिर बदमाश विमल उर्फ बिल्लू यूपी पुलिस का वांछित है। बदमाश सोनू को सुरीर थाना मथुरा से पावर बाइक सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में और भी खुलासों की उम्मीद है।
Published on:
26 Jul 2025 08:05 pm