- लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन आज - थमेगा प्रचार का शोर, फिर घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी, 1 जून को वोटिंग- तो 4 जून को आएंगे नतीजे
- लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहेंगे पंजाब दौरे पर, होशियारपुर में 'विशाल फतेह रैली' को करेंगे संबोधित
- आज कन्याकुमारी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की कुशीनगर, रॉबर्ट्सगंज और चंदौली लोकसभा सीटों पर करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंजाब में चुनावी दौरा आज, अमृतसर, फरीदकोट और रूपनगर ज़िलों में जनसभा को करेंगे संबोधित
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज रहेंगे ओडिशा और पंजाब के चुनावी दौरे पर, दोनों जगह जनसभा को करेंगे संबोधित
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का हिमाचल प्रदेश में चुनाव दौरा आज, राजधानी शिमला में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगी वोट अपील
- बिहार में भीषण गर्मी और लू के बीच आज से 8 जून तक सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, CM नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के आदेश रहेंगे प्रभावी
- राजस्थान शिक्षा विभाग आज जारी करेगा 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा सचिव दोपहर 3 बजे करेंगे जारी, शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल पर भी देखे जा सकेंगे नतीजे
- जयपुर की सबसे व्यस्ततम टोंक रोड के मुख्य मार्ग पर आज से सुगम होगा यातायात, खुलेगा बी-टू बायपास चौराहा, टोंक रोड पर सांगानेर तक होगी सीधी आवाजाही
- 'हिंदी पत्रकारिता दिवस' आज, लोकतंत्र की रक्षा में हिंदी पत्रकारिता की है अहम भूमिका
- केरल तट पर आज दस्तक दे सकता है मानसून, राजस्थान में कल से गर्मी से राहत की उम्मीद
- उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, गर्मी तोड़ रही सारे रेकॉर्ड, कई जगहों पर पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार
- नौतपा में तप रहा राजस्थान, हालांकि कई ज़िलों में एक से 3 डिग्री तक तापमान में दिखी गिरावट, 48.4 डिग्री के साथ सीकर का फतेहपुर रहा सबसे गर्म, 48.2 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे नंबर पर रहा जोधपुर का पिलानी
- ओड़िसा की एक चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'कहीं सीएम नवीन पटनायक की बिगड़ती तबीयत साजिश तो नहीं?', इधर सीएम पटनायक का पीएम पर पलटवार, बोले 'इतना चिंतित थे तो फोन लगाकर पूछ लेते'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
- "अगले 6 माह में देश में बहुत बड़ा राजनीतिक भूचाल आएगा' आखिरी चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
- दिल्ली में अब पाइप से कार धोने पर लगेगा ₹2000 जुर्माना, भीषण गर्मी के बीच पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का आदेश जारी
- 31 मई को भारत लौटेगा यौन शोषण का आरोपी JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना, जर्मनी से बेंगलुरु की फ्लाइट की बुक, लैंड करते ही SIT कर सकती है गिरफ्तार
- वर्ष 2020 दिल्ली दंगा केस में चार साल से जेल में बंद शरजील इमाम को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी जमानत, सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण का था आरोप
- पंजाब में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने 13 जगहों पर की छापेमारी, जालंधर में तीन करोड़ रुपए नकद किए बरामद
- पुणे पोर्श केस में महाराष्ट्र सरकार की विशेष कमेटी करेगी 'जुवेनाइल बोर्ड मेंबर्स' के खिलाफ जांच, नाबालिग आरोपी को निबंध लिखवाने की सजा देकर छोड़ने का है मामला
- अडाणी से डील की खबरों को पेटीएम ने बताया गलत, कहा 'हिस्सेदारी बेचने पर नहीं हुई कोई बातचीत', इस बीच बुधवार को पेटीएम के शेयर में दिखी 5% की तेजी
- एयरलाइन कंपनी ‘इंडिगो’ महिला यात्रियों के लिए शुरू करेगी 'वेब-चेक-इन' का नया फीचर, यात्रा के लिए महिला यात्री के बगल वाली सीट चुन सकेंगी
- एयरलाइन कंपनी ‘इंडिगो’ की सभी उड़ानों पर सिर्फ 1,199 रुपये की सेल टिकट का ऑफर, 31 मई तक आवेदन कर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक कर सकते हैं उपयोग
- एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के जालौन में 2 दोस्तों ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने मरने से पहले ओशो का प्रवचन सुना और स्टेटस में लिखा- मृत्यु ही सत्य
- दिल्ली में चांदी 97,100 के रिकॉर्ड लेवल पर, तीन दिनों में 5100 का इजाफा
- भारत की ताकत और बढ़ी, DRDO ने देश की सुपर किलर मिसाइल RudraM-2 का किया सफल परीक्षण, रूस की Kh-31PD मिसाइल से की जा रही तुलना
- बूंदी जिले के अलोद गांव के सरकारी स्कूल की बालिका निधि जैन ने दसवीं कक्षा में 600 में से 598 अंक प्राप्त किए हैं। पूरे प्रदेश में 99.67% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
- एक ब्रिटिश साइंटिस्ट का दावा, 'कोरोना जैसी महामारी का फिर आना तय', कहा 'दुनिया इसका सामना करने को तैयार नहीं, जनता इसे बनाए चुनावी मुद्दा'
- पाकिस्तान में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दर्दनाक हादसे में 28 लोगों की मौत
Published on:
30 May 2024 09:22 am