15 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में आज मिले 2606 नए कोरोना पॉजिटिव

Rajasthan Corona Update: वहीं 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत 24 घंटे में 4973 मरीज हुए रिकवर एक्टिव केस घटकर रहे 23404जालौर जिले में आज नहीं मिला कोई मरीज

जयपुर

Tasneem Khan

Feb 12, 2022

corona positives
corona positives

Rajasthan Corona Update:

प्रदेश में आज चौथे दिन भी कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है। संक्रमण में कमी के साथ मौतों की संख्या में भी कमी आने से फिलहाल राहत बनी हुई है। आज राज्य में 2606 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 32 जिलों में संक्रमित मिले हैं। जबकि जालौर एक ऐसा जिला रहा, जहां आज एक भी नया मरीज नहीं मिला है। अन्य जिलों में से सिर्फ 5 जिलों में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं। 27 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से कम हुई है। 24 घंटों में 4973 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या कम होकर 23404 रह गई है।

यह भी पढ़ें: आज जयपुर में मिले 735 नए मरीज
यहां हुई मौत
जयपुर में 2, जोधपुर में 2, बीकानेर में 2, बूंदी, बाड़मेर, में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

इतने मिले मरीज
जयपुर में 735, जोधपुर में 215, अजमेर में 123, उदयपुर में 138, नागौर में 115, अलवर में 86, बांसवाड़ा में 77, बारां में 40, बाड़मेर में 16, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 71, बीकानेर में 55, बूंदी में 14, चित्तौड़गढ़ में 38, चूरू में 44, दौसा में 10, धौलपुर में 33, डूंगरपुर में 32, श्रीगंगानगर में 83, हनुमानगढ़ में 53, जैसलमेर में 36, झालावाड़ में 35, झुंझुनूं में 69, करौली में 30, कोटा में 64, पाली में 22, प्रतापगढ़ में 71, राजसमंद में 50, सवाईमाधोपुर में 33, सीकर में 90, सिरोही में 43, टोंक में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इतने हैं एक्टिव केस
जयपुर में 6412, जोधपुर में 1277, अजमेर में 123, उदयपुर में 798, नागौर में 658, अलवर में 1011, अजमेर में 832, बांसवाड़ा में 830, बारां में 333, बाड़मेर में 327, भरतपुर में 404, भीलवाड़ा में 863, बीकानेर में 479, बूंदी में 138, चित्तौड़गढ़ में 127, चूरू में 424, दौसा में 189, धौलपुर में 219, डूंगरपुर में 421, श्रीगंगानगर में 1303, हनुमानगढ़ में 364, जैसलमेर में 471, झालावाड़ में 52, झुंझुनूं में 239, करौली में 595, करौली में 149, कोटा में 849, पाली में 41, प्रतापगढ़ में 582, राजसमंद में 809, सवाईमाधोपुर में 439, सीकर में 920, सिरोही में 477, टोंक में 372 एक्टिव केस रहे हैं।