3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur News: शिविर में 166 यूनिट ब्लड एकत्र, रक्तवीर हुए सम्मानित

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान के जयपुर रीजन और वीर ग्रुप जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भांकरोटा स्थित केएम ट्रांस लॉजिस्टिक कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

Blood donation camp
रक्तदान शिविर। फोटो- पत्रिका

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान के जयपुर रीजन और वीर ग्रुप जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भांकरोटा स्थित केएम ट्रांस लॉजिस्टिक कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लोगों ने उत्साह से भाग लेते हुए कुल 166 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर संयोजक नीरज जैन व अमित चांदवाड़ ने बताया कि भांकरोटा के साथ गिदानी कार्यालय में भी शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंपनी निदेशक कमल चांदवाड़, प्रभाचंद चांदवाड़, फेडरेशन अध्यक्ष सुनील बज, पूर्व अध्यक्ष राजेश बडजात्या, वीर ग्रुप सचिव पंकज, कशिश सहित कई पदाधिकारी, सदस्य व स्टाफ मौजूद रहे।