दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान के जयपुर रीजन और वीर ग्रुप जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भांकरोटा स्थित केएम ट्रांस लॉजिस्टिक कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लोगों ने उत्साह से भाग लेते हुए कुल 166 यूनिट रक्तदान किया।
शिविर संयोजक नीरज जैन व अमित चांदवाड़ ने बताया कि भांकरोटा के साथ गिदानी कार्यालय में भी शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंपनी निदेशक कमल चांदवाड़, प्रभाचंद चांदवाड़, फेडरेशन अध्यक्ष सुनील बज, पूर्व अध्यक्ष राजेश बडजात्या, वीर ग्रुप सचिव पंकज, कशिश सहित कई पदाधिकारी, सदस्य व स्टाफ मौजूद रहे।
Published on:
02 Aug 2025 08:33 pm