जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तीरथगढ़ में बीती रात जंगली जानवरों के लिए लगाए गए बिजली की तार के चपेट में आने से युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 11केवी के हाई बिजली लाईन से जंगली जानवर मारने के लिए यह तार लगाया गया था। जिसमें सेंट्रिंग तार और बीयर बोतलों का उपयोग किया गया था।
अज्ञात लोगों विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए अज्ञात लोगों विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।पुलिस के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्री को चितापुर से तीरथगढ़ में लक्ष्मी जागर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसे देखने जा रहे युवक तुलाराम पिता नाडगु की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बिजली की करेंट के चपेट में आने की जानकारी पाकर जब साथियों के द्वारा बचाने की कोशिश किया गया परंतु रात के होने से युवक को बचाना मुश्किल हो गया और साथियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर दरभा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। मृतक के शव को को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा भेजा गया। जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना का निरीक्षण कर मामला दर्ज किया और घटना की पुलिस जांच कर रही है।
Published on:
03 Nov 2023 08:59 pm