जगदलपुर। पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 7 बजे से ही मतदान दल पहुंचे, जिन्हें वीवीपेट व अन्य जरुरी सामाग्री दी गई। इसके बाद करीब डेढ़ सौ से अधिक बसों में मतदान दलों की 10.30 बजे तक रवानगी दे दी गई। सबसे पहले कलेपाल और चांदामेटा सहित दुर्गम इलाकों के मतदान दलों को पहले रवाना किया गया। बस्तर कलेक्टर और एसपी मतदान ने दलों को रवाना करने को लेकर मोर्चा संभाल रखा था। दल को किसी प्रकार कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े इस दृष्टिकोण से कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद रहे और प्रत्येक वाहनों की निगरानी कर रवाना किया। मतदान दलों को लेकररवाना होने वाले सभी वाहनों को लेकर बारीकी से निरीक्षण कर दल को रवाना करते नजर आये। इस दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफए, डीआरजी, केन्द्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे।
- मतदान दलों को फूल भेंटकर किया रवाना
वाहनों में दलों की रवानगी के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने जिले के संवेदनशील और संगवारी मतदान केंद्र मतदान कर्मियों को फूल भेंटकर दी शुभकामनाएं। सफलतापूर्वक शत प्रतिशत मतदान करवाने और सकुशल वापस आने की अपील की।
- 6 लाख से 15 हजार 917 मतदाता करेंगे मतदान
बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 781 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कल 6 लाख से 15 हजार 917 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। जिसमें 2 लाख 95 हजार 128 पुरुष वोटर्स और 3 लाख 20 हजार 755 महिला वोटर्स हैं।
- वर्जन
हमारे दल की रवानगी दशापाल मतदान केन्द्र बकावंड में की गई है। के सभी सदस्य सुरक्षाबल के जवानों के बस से मतदान केन्द्र आज शाम तक पहुंच जाएंगे।
- प्रवीण भारती, मतदान दल के सदस्य
- वर्जन
प्रशासन के द्वारा मतदान दलों की रवानगी के लिए सभी व्यवस्था सिस्टेमेटिक की गई थी। इस बार मतदान दलों के किसी तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ा।
-गजेंद्र पांडे, मतदान दल के सदस्य
- वर्जन
मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करवाने की हमारी प्राथमिकता हैं, मतदान दलों के सदस्यों के साथ एक दिन पूर्व रवानगी दी गई है, ताकि वोटिंग से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं
- तुलाराम बघेल, प्रधान अध्यापक, नागलसर
Published on:
06 Nov 2023 10:04 pm