5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कांग्रेस में जोर आजमाइश, तीन विधानसभा में 45 नेताओं ने की दावेदारी

चुनावी समर : दिग्गज नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के साथ ब्लॉक अध्यक्षों को पेश की दावेदारी, रेखचंद, राजीव, मलकीत, जतिन और महापौर ने भी ठोका दावा

कांग्रेस में जोर आजमाइश, तीन विधानसभा में 45 नेताओं ने की दावेदारी
जगदलपुर. आवेदन सौंपते दिग्गज नेता।

जगदलपुर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं। मंगलवार को दावेदारी पेश करने का अंतिम दिन था। ऐसे में अंतिम दिन दिग्गज नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दावेदारी पेश की। जगदलपुर सीट के लिए ३१ लोगों ने दावा ठोका है। इसमें सबसे अधिक आवेदन मंगलवार को ही आए।
मंगलवार को सबसे पहले इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य मलकीत ङ्क्षसह गैदू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा हुजूम के साथ जाकर ब्लाक अध्यक्ष के सामने आवेदन पेश किया जबकि बेहद सादगी के साथ मौजूदा विधायक रेखचंद जैन और अंतिम समय में महापौर सफीरा साहू ने भी विधायक के लिए अपना दावा ठोंक दिया।
सबसे ज्यादा जगदलपुर 31 तो बस्तर में ४ और चित्रकोट में १० दावेदार
विधानसभा टिकट के लिए बस्तर जिले में आने वाली तीन विधानसभाओं में सबसे अधिक जगदलपुर विधानसभा में 31 आवेदन आए। संगठन के जगदलपुर उत्तर ब्लॉक में 14, दक्षिण ब्लाक में १२ दावेदारों ने आवेदन किया। इसके बाद नानगूर ब्लॉक अध्यक्ष के पास एक और नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष के पास ४ दावेदारों ने अपना आवेदन पेश किया। इसके बाद चित्रकोट विधानसभा में १० दावेदारों ने आवेदन पेश कर दिया है। सबसे कम ४ आवेदन बस्तर विधानसभा सीट के लिए आवेदन आए।
26 को होगी फाइनल सूची, चुनाव समिति को सौंपेंगे नाम
विधानसभा टिकट के लिए आवेदन पेश करने को लेकर कई दावेदारों ने दो या उससे अधिक ब्लॉक में दावा ठोका है। हालांकि जो ३१ लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें कोई भी रिपीट नहीं है, लेकिन २६ को ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक है। जिसमें वे आपस में मिलकर ऐसे आवेदनों की जांच करेंगे और एक सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद यह सूची चुनाव समिति व हाइकमान को भेजी जाएगी। जिसके बाद स्क्रीङ्क्षनग कमेटी इन दावेदारों से बात करेगी। नाम शॉर्टलिस्ट होंगे और अंत में हाइकमान प्रत्याशी का चयन कर लिस्ट जारी करेगी।