Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के सीजन में 219 सोलर पंप से बुझेगी ग्रामीणों की प्यास

गदलपुर। बस्तर के दुर्गम और अंदरुनी इलाकों में गर्मी के सीजन में 219 सोलर बेस्ड सिस्टम से ग्रामीणों की प्यास बुझेगी। क्रेडा विभाग के द्वारा जिले के ऐसे 84 बसाहटो को चिन्हांकित कर सोलर पंप लगाने का काम पूरा किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी। बस्तर के दुर्गम, पहाड़ी और वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों को भीषण गर्मी के दौरान जल स्तर गिर जाता है, तब पेयजल के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
गर्मी के सीजन में 219 सोलर पंप से बुझेगी ग्रामीणों की प्यास

184 बसाहटो को चिन्हांकित कर सोलर पंप लगाने का काम पूरा किया गया

ग्रामीणों को झरिया और नाला का अशुद्ध पानी पीने को विवश होना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य खराब होता है। ऐसे बसाहटों को चिन्हांकित कर सोलर पंप से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका लाभ हजारों ग्रामीणों को मिलेगा। इसमें अधिकांश सोलर पंप दरभा, बास्तानार और लोहण्डीगुड़ा के क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। गांव और बसाहटों में परिवार की संख्या के अनुसार नौ मीटर और 12 मीटर स्टेजिंग के पंप स्थापित किए जा रहे हैं।

क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) सहयोग कर रहा है। अगले दो वर्षों में हर आदिवासी परिवारों तक सोलर पंप के जरिए पेयजल पहुंचाने की योजना है। इस साल बस्तर जिले के ऐसे 84 गांव के बसाहटों तक पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण किया जा चुका है। वहीं कुल 120 बसाहटों में सोलर पंप के जरिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

वर्जन-
दुर्गम, पहाड़ी क्षेत्र के बसाहटों में जहां पर विद्युत की व्यस्था नहीं है, वहां सोलर पंप के जरिए घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
- डीडी सिदार,
क्रेड़ा विभाग, ईई