गौरतलब है कि इस समय रविन्द्रनाथ टैगार वार्ड, महेन्द्र कर्मा वार्ड, अम्बेडकर वार्ड और नयामुंडा में विगत दो दिनों से वार्डवासियों को पेयजल की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से किया जा रहा है। बोर का पानी नीचे चले जाने से पंप नहीं हो रहा है, इसके चलते यहां वार्डवासियों को टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। वहीं पानी के लिए लोगों के बीच आपस में होड़ मची है। यहां सबसे ज्यादा पानी की किल्लत बनी रहती है. यहां नगर निगम के टैंकर पानी पहुंचाते हैं, लेकिन आलम यह है कि निगम के 26 टैंकरो में से 16 टैंकर खराब पड़े हैं। वहीं आने वाले समय में ड्राईजोन एरिया खपराभट्टी, तेतरकुटी, फ्रेजरपुर, आकाश नगर में पानी की हर साल किल्लत होती है। निगम के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसे ठीक कराने की सुध नहीं ले रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार नए टैंकरों की मांग की जा चुकी है, वहीं खराब पड़े टैंकरों को सुधरवाने कहा जा चुका है।
- पुराने टैंकर को पेंट कर बनाया नया
कुछ दिनों पूर्व ही नगर निगम के द्वारा पुराने टैंकरो को ही पेंट कर नया रुप दे दिया गया है। देखने से लगता है कि यह नए हैं, पर पेंटर ने इसे रंग कर नया बना दिया है। वहीं यहां पर अधिकांश टैंकर यहां शो-पीस बन गए हैं, तो कई आऊटडेट हो चुके हैं। किसी में पहिया नहीं है, तो किसी बेरियर खराब है और किसी की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि टैंकर मंजिल तक पहुंचने से पहले ही आधा पानी खाली हो जाता है।
- दो ट्रैक्टर और एक 407 वाहन भी बंद पड़ी
शहर में पेयजल आपूर्ति करने के लिए महज 6 ट्रैक्टर हैं, जिसमें से दो ट्रेक्टर खराब होने से नहीं चल रही है। वहीं तीन 407 वाहन हैं, इसमें एक वाहन खराब पड़ी है। टैंकरों की कमी के साथ ही वाहनों की कमी के चलते भी लोगों को समय पर जल आपूर्ति निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है। कई बार वाहन व्यवस्त होने की वजह से सही समय पर कर्मचारी टैंकर नहीं पहुंचा पाते हैं।
Updated on:
03 Mar 2024 09:29 pm
Published on:
03 Mar 2024 09:27 pm