गौरतलब है कि केन्द्र सकरार के द्वारा इस योजना के तहत 152098 घरों तक पेयजल उपलब्ध करवाना है। जिसमें पानी टंकी एक बड़ा माध्यम है, ताकि पूरे गांव में पेयजल सप्लाई की जा सके। परंतु जिस रफ्तार से निर्माण एजेंसियों के द्वारा पानी टंकी का निर्माण काफी धीमी गति से किया जा रहा है। अब तक कुल 285 पानी टंकी का निर्माण कार्य अपूर्ण स्थिति में हैं, वहीं केवल 79 ही टंकी बनकर पूरी हुई है, जिनसे पेयजल की सप्लाई की जा रही है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है, निर्माण एजंसियों को समयवधि में कार्य पूर्ण करन कहा गया जा रहा है। वहीं 179 पानी टंकी का निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है। जिसमें बस्तर ब्लाक के 42, बकावंड के 22, जगदलपुर के 9, दरभा के 39, लोहण्डीगुड़ा के 36, तोकापाल के 19 और बास्तानार ब्लाक की 30 पानी टंकी शामिल हैं।
-वर्जन
निर्माण एजेंसियों को पानी की टंकी निर्माण कार्य में तेजी लाने समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं। इसके साथ ही 179 पानी टंकी के लिए टेण्डर और वर्क आर्ड की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
- जगदीश कुमार,
कार्यपालन अभियंता, पीएचई
Published on:
13 Mar 2024 10:58 pm