Jagdalpur Crime News: बस्तर पुलिस ने स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों को अधिक रुपए कमाने का लालच दिखाकर अपने जाल में फंसाया करते थे। जिन्हें पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपियों ने शहर के एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाकर 28,81,104 रुपए ठग लिया था। इस मामले का खुलासा बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने सोमवार को पत्रवार्ता में किया।
पुलिस के मुताबिक अजीत कुमार उम्र 48 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर के निवासी हैं। जिनके फेसबुक अकाउण्ट में इंडियन स्टॉक ऑफिस वीआईपी 76 का लिंक देखकर व्हाट्सअप ग्रुप में मेबर बने। धन निवेश कर लाभ कमाने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटी इंटरनेशनल इन्वेस्ट नामक एप डाउनलोड किया।
इस एप पर डेली रिव्यू देने पर प्रतिदिन 5000 रुपए मिलने पर अजीत ने निवेश करना शुरु किया। जिससे कुछ धन लाभ होने पर 85 हजार रुपए निकाल लिया। इसके बाद विश्वास बढ़ने पर 29 अप्रैल से 9 मई के बीच एप के माध्यम से 28 लाख 81 हजार 104 रुपए इन्वेस्ट कर दिया। जिसमें उन्हे लाभ हुआ, लेकिन विड्रोल करने पर कोई रकम प्राप्त नहीं होने पर फ्रॉड होने का पता चला। तत्काल उन्होने नगरनार थाना पहुंचकर सारी जानकारी साझा की।
इसके बाद पुलिस ने धारा 420 भादवि 66डी, आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु किया। सायबर सेल की मदद से टीम ने फ्रॉड में शामिल 6 आरोपियों को गुजरात राज्य के अहमदाबाद से गिरतार किया गया। पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग खाता खुलवाकर धन राशि को निकालर विदेश भेजा कर लोगों के साथ फ्रॉड किया करते थे।
जमशेद अहमद फारूकी 43 वर्ष निवासी गोमतीपुर, प्रवीण खटीक 28 वर्ष निवासी जिला अहमदाबाद, राकेश पहाडिया अहमदाबाद,रमेश आर. पंचाल 56 वर्ष अहमदाबाद, राकेश राजपूत 50 वर्ष निवासी कुबेरनगर अहमदाबाद, ट्वींकल शर्मा 24 वर्ष निवासी सरसपुर गुजरात।
आरोपी के पास से 3 नग की-पेड मोबाईल, 5 नग टच स्क्रीन मोबाईल, 3 नग स्वाईप मशीन, 2 नग स्केनर मशीन (आईडीएफसी बैंक एवं इन्डसण्ड बैंक), 11 नग एटीएम कार्ड, 2 नग पासबुक, 3 नग चेक बुक, 6 क्रेडिट कार्ड एवं पहचान संबंध अन्य दस्तावेज जब्त किया गया, इस प्रकरण में बस्तर पुलिस द्वारा अब तक 35 लाख रू. होल्ड कराया जा चुका है।
Updated on:
31 Jul 2024 07:46 am
Published on:
30 Jul 2024 12:58 pm