Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस-प्रशासन व जनता के बीच जनसंवाद

सुनी ग्रामीणों की समस्याएं : पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने संवाद किया

2 min read
Google source verification
चर्चा के दौरान उपस्थित गांव के लोग और पुलिस के आाला अधिकारी।

चर्चा के दौरान उपस्थित गांव के लोग और पुलिस के आाला अधिकारी।

गीदम . जिला में अपराधों की रोकथाम व आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गीदम पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा गीदम ब्लॉक के ग्राम बड़े-पनेड़ा में संवाद व समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
गौरतलब है कि पुलिस व आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से हाल ही में कलेक्टर, जिला दन्तेवाड़ा व पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा के द्वारा संयुक्त कार्यालय दन्तेवाडा में बैठक आयोजित कर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये थे ।
इस मौके पर गांव के पेड़मा-पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के अन्य वरिष्ठजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित किया गया तथा अन्य जरूरतमंदों को कम्बल, साड़ी व नौजवानों को खेल-सामग्री वितरण किया गया। पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को एक साथ पाकर ग्रामीणों के चेहरे में खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।
जन संवाद व समाधान शिविर - पुलिस विभाग की ओर से आशारानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, बारसूर के नेतृत्व में सलीम खाखा थाना प्रभारी गीदम व थाना स्टाफ तथा जिला प्रशासन की ओर से कुमार विश्वरंजन एसडीएम दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में संतोष धुर्वे तहसीलदार गीदम सहित संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक की संयुक्त टीम ग्राम बड़े पनेड़ा पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर गांव की वर्तमान परिस्थिति, मूलभूत समस्याओं, बिजली, पेयजल, राशनकार्ड, आधार कार्ड, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली।
अपराधों से दूर रहने व कानून का पालन करने की सलाह - इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने, किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में न लेने, कानून का पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिए जाने के लिए जागरूक की गई तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दी गई।
प्रशासन से सभी प्रकार की समस्याओं को खुलकर रखने के लिए कहा - -संवाद व समाधान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को एसडीएम दन्तेवाड़ा, द्वारा जिला प्रशासन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को संयुक्त टीम के समक्ष खुलकर रखने के लिए कहा गया तथा स्कूल, आंगनबाड़ी, मलेरिया चेक-अप, मितानिनों, पंचायत सचिव, पटवारी आदि के कार्यों की मौके पर समीक्षा की गई तथा समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर व थाना प्रभारी गीदम द्वारा वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए। सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु समझाइश दी गई।