14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बस्तर दहशरा में पहुंचने वाले पुजारियों को नहीं होगी परेशानी, 50 लाख रुपए से बन रही धर्मशाला

जगदलपुर। हर साल दशहरा में शामिल होने बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाकों से आंगा देव और देवी को लेकर पुजारी पहुंचते हैं। जिनके ठहरने के लिए नगर के पौराणिक श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर और श्री शीतला मंदिर में 50-50 लाख रुपए का धर्मशाला बनाया जा रहा है। आने वाले दशहरा महोत्सव से पहले इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा, जिसके बाद पुजारियों को सुविधा मिल सकेगी।

बस्तर दहशरा में पहुंचने वाले पुजारियों को नहीं होगी परेशनी, 50 लाख रुपए से बन रही धर्मशाला
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर और श्री शीतला माता मंदिर में बन रही धर्मशाला

गौरतलब है कि अब तक आंगा देव को लेकर पहुंचने वाले पुजारियों को शहर के विभिन्न मंदिरों के बाहर बने खुले चबूतरे के ऊपर रात गुजारना पड़ता था। ऐसे में पुजारियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए टेम्पल कमेटी की ओर से शहर के मंदिर प्रांगण में मांझी, चालकी, पुरोहितों के लिए ठहरने के लिए जगह की मांग की जिला प्रशासन के समक्ष रखी गई।

कलेक्टर विजय दयाराम ने इसे गंभीरता पूर्वक लिया और पहले चरण में लक्ष्मी नारायण मंदिर और शीतला माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला निर्माण करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रत्येक धर्मशाला की लागत 50 लाख रुपए तय की गई है। जिसमें पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था होगी। शीतला माता मंदिर का निर्माण ठेकेदार अभिषेक चौहान और लक्ष्मीनारायण मंदिर का निर्माण वैभव कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। आने तीन माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

- वर्जन
लक्ष्मीनारायण मंदिर और शीतला माता मंदिर में दशहरा के दौरान पहुंचने वाले धर्मशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे मांझी, चालकी, पुजारियों को सुविधा मिलेगी।
- आरएन सिन्हा,
लोक निर्माण विभाग, एसडीओ