जगदलपुर। शहर का धरमपुरा इलाका तेजी से विकास कर रहा है। यहां लगातार कॉलोनियां डेवलप हो रही हैं। साथ ही बस्तर विश्वविद्यालय से लेकर पॉलीटेक्निकल कॉलेज और उसके आगे मॉडल कॉलेज तक का पूरा हिस्सा एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो चुका है। अब इस इलाके तक की कनेक्टिविटी और आसान होने जा रही है। शहर से एजुकेशन हब तक की दूरी अब 5 से 7 मिनट में पूरी हो जाएगी। दरअसल प्रशासन ने पहले दलपत सागर किनारे की सड़क को नए सिरे से बनवाया अब इसके आगे की सडक़ को दलपत सागर के किनारे वाली सडक़ जैसा बनाया जा रहा है। पूरी सडक़ को चौड़ा करते हुए नए सिरे से बनाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अप्रैल में काम भी पूरा हो जाएगा। यह सडक़ तैयार हो जाने के बाद लोग चित्रकोट रोड का उपयोग किए बगैर ही शहर से धरमपुरा इलाके में दाखिल हो जाएंगे। दलपत सागर किनारे की सडक़ चौड़ी होने के बाद इस सडक़ के चौड़ीकरण की जरूरत महसूस हो रही थी लेकिन अब काम शुरू होने से लोगों को आगे काफी फायदा होने वाला है।
शहर से धरमपुरा तक के बायपास का काम करेगी सड़क
यह सडक़ शहर से धरमपुरा तक के बायपास का काम करेगी। चित्रकोट रोड हैवी ट्रैफिक का सामना किए लोग आसानी से पॉलीटेक्निक कॉलेज तक पहुंच जााएंगे। एजुकेशन हब के अलावा धरमपुरा से लगे गांवों तक की कनेक्टिविटी इस सड? से आसान होगी। कालीपुर, भाटागुड़ा, घाटपदमूर जैसे गांवों तक जाने के लिए यह सडक़ काम आएगी।
भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक जरूरी
दलपत सागर किनारे से एजुकेशन हब तक की पूरी सडक़ पर अब भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाने की जरूरत है। पहले जिला प्रशासन ने समुंद चौक पर हाईट गर्डर लगाए थे लेकिन उसे किसी वाहन ने तोड़ दिया। अब जबकि पूरी सड? पॉलीटेक्टिन कॉलेज तक जाकर जुडऩे वाली है तो लोग भी कहने लगे हैं कि इस सडक़ को सहेजने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक बेहद जरूरी है।
काम शुरू कर दिया गया है
- भूमिपूजन के साथ ही हमने सडक़ के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया है। चौड़ीकरण का काम होते ही पूरी सडक़ को नए सिरे से बनाया जाएगा। रोड बनते ही लोग आसानी से शहर से धरमपुरा इलाके तक पहुंच जाएंगे। यह सडक़ लोगों के बहुत काम आने वाली है।
एसके सिंह, ईई, पीडब्ल्यूडी
Published on:
18 Mar 2024 09:32 pm