21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात्विक जीवन अपनाने का संदेश

गायत्री महायज्ञ में शामिल होने पहुंच रहे लोग, 4 दिवसीय आयोजन में यज्ञ, सत्संग व विभिन्न संस्कार कराए जा रहे

less than 1 minute read
Google source verification
मंदिर परिसर में यज्ञ के दौरान हवन करते हुए भक्त।

मंदिर परिसर में यज्ञ के दौरान हवन करते हुए भक्त।

दंतेवाड़ा . अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री शक्तिपीठ दंतेवाड़ा द्वारा जिला मुख्यालय से लगे गांव बिंजाम में 24 कुंडीय महायज्ञ का 4 दिवसीय आयोजन किया गया है। आयोजन के दूसरे दिन लोग बड़ी संख्या में पहुंंचकर यज्ञ में शामिल हुए। इस यज्ञ में बारी-बारी से सभी को शामिल होकर आहूति डालने का अवसर दिया गया। दोपहर में गोष्ठी और शाम को युग प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को संस्कारवान बनाने और सात्विक जीवन अपनाने की समझाईश दी गई। शांति कुंज हरिद्वार से पहुंचे टोली नायक परमेश्वर साहू, सह टोली नायक नंद कुमार पांडेय, युग गायक गोरा साहू, युग वादक चंद्रभान मौर्य व विनोद साहू की अगुवाई में यज्ञ व विभिन्न संस्कार संपन्न करवाए जा रहे हैं। इस आयोजन में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा, बिंजाम के अलावा जिले के दूर-दराज के अंचल से भी लोग पहुंच रहे हैं।
दीक्षा व संस्कार आज - इस चार दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ के उपरांत दीक्षा, पुंसवन, नामकरण, विद्यारंभ समेत विभिन्न संस्कार संपन्न करवाए जाएंगे। इसके लिए पंजीयन शुरू कर दिया गया है। विविध संस्कारों के बाद दोपहर में गोष्ठी व शाम को युग प्रवचन का कार्यक्रम होगा।
स्टॉल भी लगे - आयोजन स्थल पर जिला आयुर्वेद विभाग की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा व परामर्श का स्टॉल लगाया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्टॉलों में साहित्य, पूजन सामग्री, वस्त्र और अन्य चीजें सुलभ करवाई गई हैं।