Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगलदलपुर रेलवे स्टेशन हो रहा कायाकल्प, चार करोड़ रुपए से दो मंजिला बि​ल्डिंग होगी तैयार

जगदलपुर। जिले के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलन रही है, रेलवे स्टेशन का विस्तार और सौंदर्यीकरण कार्य शुरु हो चुका है। हैदराबाद की टूडी एफ कंपनी के द्वारा चार करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला भवन करेगी, जिसके लिए बेस तैयार किया जा रहा है। यही नहीं रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म को जोड़कर यात्री प्रतीक्षालय की लंबाई को बढ़ाया जा रहा है।यह कायाकल्प भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन में होने जा रहा है। जिसके तहत यहां यात्रियों को उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
जगलदलपुर रेलवे स्टेशन हो रहा कायाकल्प, चार करोड़ रुपए से दो मंजिला बि​ल्डिंग होगी तैयार

जगदलपुर रेलवे स्टेशन में जल्द यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा


जगदलपुर रेलवे स्टेशनों को विकसित वहां की खासियत का एहसास कराते हुए सुंदर बनाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टाल, बेहतर कैफेटरिया और फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए नई व्यव्यस्था की जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म में यात्री प्रतिक्षालय को बढ़ाने के साथ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विशाखापटन की कंपनी के द्वारा रेलवे स्टेशन में अत्याधुनिक फुट ओव्हर ब्रिज का निर्माण होगा। इसके अलावा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए लिफ्ट/ एस्केलेटर भी रेलवे स्टेशन में मिलेगी। स्टेशन में यात्रियों के लिए सर्व सुविधायुक्त र्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, मुफ्त वाई-फाई सुविधाएं होंगी। स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ की व्यवस्था होगी। इसके अलावा बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के लिए अत्याधुनिक डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

दोहरीकरण का काम भी तेजी से हो रहा
केके रेल लाइन पर दोहरीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है। यह भी एक वजह है कि डबल लाइन का लाभ अधिक से अधिक उठाने के लिए बस्तर को यात्री रेल सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। ऐसे में लोगों की भीड़ स्टेशन में बढ़ेगी और इस बात को ध्यान में रखते हुए सारी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।