11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंडिगो की फ्लाइट बस्तर के लोगो को 4 से 6 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली, बैंगलोर , जानें कैसे

काम की खबर: हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देशभर के लिए फ्लाइट

इंडिगो की फ्लाइट बस्तर के लोगो को 4 से 6 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली, बैंगलोर , जानें कैसे
इंडिगो 31 मार्च से शहर से अपनी नियमित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है।

जगदलपुर। इंडिगो 31 मार्च से शहर से अपनी नियमित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इस सेवा की शुरुआत के साथ ही बस्तर के लोग 4 से 6 घंटे में दिल्ली, बैंगलोर और गोवा जैसे शहरों में पहुंच जाएंगे। दरअसल यहां से जो फ्लाइट शाम के वक्त हैदराबाद जाएगी उसे रात 8 से 9 बजे के बीच दिल्ली, बैंगलोर और गोवा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी। यानी हैदाराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दो से तीन घंटे इंतजार करने पर नए शहर की फ्लाइट मिल जाएगी। इंडिगो ने जगदलपुर से अपनी सेवा की शुरुआत करते हुए इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखा है कि यहां के यात्रियों को अलग-अलग शहरों के लिए हैदराबाद और रायपुर से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल पाए। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है यहां से देशभर के लिए उड़ान है। ऐसे में बस्तर के लोगों को हैदाराबाद पहुंचने पर देश के किसी भी कोने में जाने के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। इसके अलावा सुबह के वक्त जो फ्लाइट रायपुर जाएगी उसे दोपहर में दिल्ली के लिए वहां से उड़ान मिल जाएगी। इस तरह से एक ही दिन में जगदलपुर से दिल्ली के लिए दो कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध हो जाएगी। दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे बस्तर के लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट मिलने से बड़ा फायदा होगा।

कनेक्टिंग फ्लाइट को ध्यान में रखते हुए हो रही बुकिंग
31 मार्च को शहर से शुरू हो रही इंडिगो की फ्लाइट को लेकर शहर में अच्छा रिस्पांस है। शहर के ट्रैवल एजेंट शैलेष अग्र्रवाल ने पत्रिका को बताया कि अब हम कनेक्टिंग फ्लाइट को ध्यान में रखते हुए पैसेंजर की टिकट बुक कर रहे हैं। रायपुर और हैदराबाद के रास्ते दिल्ली, गोवा और बैंगलोर के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां से बुकिंग करवा रहे हैं। हैदराबाद इंटरनेशनल एयपोर्ट होने से लोगों को यहां से ज्यादा ऑप्शन मिल रहे हैं। इंडिगो की टाइमिंग ऐसी है कि उससे सफर करने पर लोगों को दूसरे शहर के लिए फ्लाइट मिल ही जाएगी। वहीं एक साथ दो शहरों के लिए टिकट बुक करने पर किराए में भी छूट मिल रही है। कनेक्टिंग फ्लाइट के दूसरे फायदे भी लोगों को मिल रहे हैं।

दिल्ली के लिए दोपहर में रायपुर तो रात में हैदराबाद से फ्लाइट
शहर से सुबह के वक्त रायपुर जाने वाले लोगों को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच रायपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। वहीं शाम के वक्त जब फ्लाइट यहां से वापस हैदराबाद जाएगी तो यात्रियों को हैदराबाद से रात 8 बजे के बाद दिल्ली की फ्लाइट मिल जाएगी। इस तरह देखें तो एक दिन में 12 घंटे के अंदर बस्तर के लोगों को दिल्ली के लिए दो फ्लाइट मिलेगी।

एलायंस के पास कनेक्टिंग फ्लाइट कम
जिस समय पर एलायंस एयर यहां से ऑपरेट होती है उस समय पर उसके पास हैदाराबाद और रायपुर से कनेक्टिंग फ्लाइट कम है। ऐसी स्थिति में इंडिगो उसे कनेक्टिंग फ्लाइट को लेकर कड़ी टक्कर देगा। इंडिगो जब भी किसी एयरपोर्ट से अपनी सेवा शुरू करता है तो वह कनेक्टिंग फ्लाइट पर विशेष ध्यान देता है ताकि उसकी टिकट पहले सेंटर से इसी वजह से बुक हो। इसमें उसे कम घाटा होता है। वहीं एलायंस की बात करें तो बिना कनेक्टिंग सेवा के वह सिर्फ तीन शहरों के बीच ही ऑपरेट करने तक सीमित होती दिख रही है।

इंडिगो का जगदलपुर से यह है शेड्यूल
- ३१ मार्च से हर दिन हैदराबाद से फ्लाइट सुबह 10.50 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ करेगी और दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।
- मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को जगदलपुर से फ्लाइट दोपहर 12.50 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 2.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
- रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को जगदलपुर से दोपहर 3.30 उड़ान भरकर शाम 5.05 बजे हैदराबाद फ्लाइट पहुंचेगी।
- रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को हैदराबाद से दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचने वाली फ्लाइट दोपहर 12.50 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1.50 बजे रायपुर में लैंड होगी।
- रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को ही फ्लाइट रायपुर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरकर शाम 5.05 बजे विमान हैदराबाद में लैंड करेगा।