6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंद्रावती नेशनल पार्क में अब दिखाई देने लगे वन भैसों के झुंड

बस्तर में नक्सली धमक कम होते ही जंगलो में अब वन्य प्राणियों का विचरण और पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान बीजापुर पिछले दिनों वन विभाग के कैमरा ट्रैप में 15 राजकीय पशु वनभैसा की तस्वीर कैद हो गई.इससे उत्साहित वन विभाग के अफसरों ने अब वनभैसा के संरक्षण के लिए अब नए सिरे से योजना बनाने की कवायद शुरू कर दी है |

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में आबाद हो रहे हैं राजकीय पशु वन भैंसा
वन भैंसा की गणना के लिए नक्सलगढ़ में ग्रामीणों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

इंद्रावती टाइगर रिजर्व की सीमा महाराष्ट्र प्रदेश से भी लगी हुई है, इस कारण वन अधिकारी वन भैंसों के रहवास की पुख्ता जानकारी के लिए वाइल्डलाइफ द्वारा एक प्रोजेक्ट बनाया है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। ग्रामीणों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इन ग्रामीणों को पार्क एरिया या उससे बाहर वन भैंसा देखे जाने पर उनके फोटो खींचकर इनकी संख्या की भी गणना करने के निर्देश दिये गए है, ताकि इस पर लोकेशन के जरिए जिओ मैपिंग कर उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।