4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सतर्क रहें! भाई-बहन के रिश्ते पर साइबर ठगों की नजर, पुलिस ने जारी की साइबर एडवाइजरी

Cyber Fraud on Rakshabandhan: त्योहारों के अवसर पर साइबर ठग भावनात्मक मैसेज भेजकर लोगों को भ्रमित करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्कता बरतें।

Cyber Fraud on Rakshabandhan (Photo source- Patrika)
Cyber Fraud on Rakshabandhan (Photo source- Patrika)

Cyber Fraud on Rakshabandhan: रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर जहां भाई-बहन के रिश्ते में मिठास घोलने की परंपरा है, वहीं कुछ साइबर ठग इस रिश्ते की भावनाओं को निशाना बनाकर ठगी को अंजाम देने में जुटे हैं। हाल ही में शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को राखी भेजने या गिफ्ट डिलीवरी के बहाने फर्जी लिंक भेजे गए।

Cyber Fraud on Rakshabandhan: अनजान लिंक पर ना करें क्लिक

इन लिंक में अनजान कूरियर कंपनियों के नाम का हवाला देकर संदेश भेजे जाते हैं, जिनमें लिखा होता है पार्सल डिलीवरी में समस्या है, लिंक पर क्लिक कर ट्रैक करें। साइबर सेल ने इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की है। उनका कहना है कि इन पर क्लिक करते ही फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप्स और निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है। इसलिए सतर्क रहें और अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।

साइबर पुलिस की अपील

गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक, बस्तर: त्योहारों के अवसर पर साइबर ठग भावनात्मक मैसेज भेजकर लोगों को भ्रमित करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और वित्तीय जानकारी गोपनीय रखें। ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

ठगी का तरीका

Cyber Fraud on Rakshabandhan: साइबर अपराधी सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिए खुद को कूरियर कंपनी या ऑनलाइन शॉपिंग साइट का प्रतिनिधि बताकर गिफ्ट डिलीवरी, राखी भेजी गई है, ट्रैक करें’’ जैसे मैसेज के साथ एक लिंक भेजते हैं। जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है फोन में मालवेयर या ट्रोजन इंस्टॉल हो जाता है, जिससे बैंकिंग ऐप्स की जानकारियाँ हैक हो जाती हैं।

साइबर ठगी से बचने के उपाय

1 किसी भी ऑनलाइन गिफ्ट की सत्यता जांचें।

2 अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

3 ओटीपी, बैंक डिटेल या यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें।

4 मोबाइल में एंटीवायरस ऐप रखें और उसे अपडेट करते रहें।

5 सार्वजनिक वाई-फाई पर वित्तीय लेन-देन न करें।