7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Crime News: ट्रक ड्राइवर अगवा कर लूटपाट… पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे, 2 अब भी फरार

Crime News: ड्राइवर के मना करने के बावजूद उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर सरगीपाल स्थित अर्जुनी फार्म हाउस ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से पीटा गया।

ट्रक ड्राइवर का अपहरण (Photo source- Patrika)
ट्रक ड्राइवर का अपहरण (Photo source- Patrika)

Crime News: ट्रक ड्राइवर को अगवा कर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में बोधघाट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले के दो मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी में पुलिस लगातार जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोधघाट थाना क्षेत्र के गीदम नाका में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले नितिन साहू ने अपने साथी आयुष राजपूत के साथ मिलकर 25 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद निवासी कौशांबी उप्र जो वर्तमान में गीदम नाका क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर ड्राइवरी कर रहा था, को फोन कर गाड़ी लेकर हैदराबाद चलने के लिए बुलाया।

ड्राइवर के मना करने के बावजूद उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर सरगीपाल स्थित अर्जुनी फार्म हाउस ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से पीटा गया। बताया गया कि पूर्व में गाड़ी चलाने के दौरान हुए पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपियों ने एक लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी। इसके बाद पीड़ित को जबरन हैदराबाद ले जाया गया और शहर के बाहरी क्षेत्र में जंगल के पास सड़क किनारे छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

Crime News: पीड़ित की शिकायत पर बोधघाट थाना पुलिस ने धारा 140(2), 309(6), 133 बीएनएस एवं 25, 27 आर्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी की निशानदेही पर अर्जुनी फार्म हाउस की जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों नीलम नाग 22 वर्ष और संजू उर्फ पिंटू बघेल 22 वर्ष, दोनों निवासी दंतेश्वरी वार्ड, जगदलपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने मारपीट की वारदात में आयुष राजपूत व मिथलेश साहू के साथ शामिल होने की बात कबूली है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी नितिन साहू और आयुष राजपूत की तलाश जारी है।

लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी, बोधघाट: मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। अन्य दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’