CG News: बस्तर को अब महानगरों जैसी सड़क सुविधाएं मिलने जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि लगातार हो रहे सड़क हादसों में भी कमी आएगी। (CG News ) धमतरी से जगदलपुर तक 216 किमी और जगदलपुर से कोंटा तक 170 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। एनएच-30 पर दो हिस्सों में कुल 387.100 किमी सड़क निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों को फोरलेन पेव्ड शोल्डर तकनीक से बनाया जाएगा, जिससे टिकाऊपन और गति दोनों में इजाफा होगा।
इस वक्त केशलूर से सुकमा तक की सड़क बेहद खराब है। हजारों की संख्या में सड़क पर गड्डे हैं। नई सड़क बनने से सारी समस्या दूर हो जाएगी और अभी जगदलपुर से कोंटा पहुंचने में जो 6 घंटे का समय लगता है वह 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। फोरलेन के बीच में रायपुर-धमतरी फोरलेन की तर्ज पर बॉक्स ब्रिज व लाईओवर बनाने की तैयारी है। इस मार्ग के बन जाने से रायपुर आने जाने समय की बचत होगी।
जगदलपुर-सुकमा मार्ग में केशलूर से दरभा का पैच सबसे खराब स्थिति में है। कांगेर घाटी नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजरने वाली देश की इकलौती एनएच की अब दशा सुधरेगी। दशकों से खस्ताहाल सडक़ से लोगों को आने-जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही हादसों का खतरा भी बना हुआ था।
जगदलपुर से कोंटा के बीच कई नक्सल प्रभावित गांव हैं, इन गांवों से होते हुए ही सड़क गुजरेगी। नक्सल प्रभावित इलाके में पहली बार ऐसी सड़क बनेगी। इन इलाकों में सड़क बनाने की कई चुनौतियां हैं, उन्हें पार करते हुए बस्तर के लिए एक बेहतर सड़क तैयार करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।
एनएच 30 पर आमागुड़ा के पास महाराणा प्रताप चौक पर हो रहे सड़क हादसों को रोकने यहां लाईओवर को भी मंजूरी दी गई है। फिलहाल पलाईओवर की घोषणा हुई है। ऐसे में अब तक ये तय नहीं किया गया है कि पलाईओवर का निर्माण किस तरह किया जाएगा। इसके लिए सर्वे को मंजूरी दी गई है। वहीं डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। लाईओवर सहित इस सड़क पर सही एलाइनमेंट तय कर निर्माण को मंजूरी दी जाएगी।
Published on:
04 Aug 2025 05:46 pm